Indian bowlers best bowling figures Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। अब इस टूर्नामेंट के शुरू होने में एक महीने से भी कम समय बचा है। ऐसे में सभी टीमें 19 फरवरी से पाकिस्तान की मेजबानी में शुरू हो रहे इस मेगा इवेंट की तैयारी में लग गई हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के टूर्नामेंट में टीम इंडिया को हॉट फेवरेट माना जा रहा है। जहां रोहित शर्मा की कप्तानी में फैंस को 12 साल बाद फिर से खिताब जीतने की उम्मीद है।
टीम इंडिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी का इतिहास अच्छा रहा है। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम के खिलाड़ी छाए रहे हैं। जिसमें बल्लेबाजी के साथ ही गेंदबाजों का भी जलवा देखने को मिला है। इस बार भी टूर्नामेंट में टीम के गेंदबाज अपना जौहर दिखाएंगे। इसी बीच हम आपको उन 3 भारतीय गेंदबाजों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े दर्ज किए हैं।
3. जहीर खान- 4/45 बनाम जिम्बाब्वे (2002)
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान एक जाने-माने गेंदबाज रहे हैं। इस दिग्गज भारतीय गेंदबाज ने अपनी बॉलिंग से जबरदस्त प्रदर्शन किया है। इस गेंदबाज ने तीनों ही फॉर्मेट में खास कमाल किया है। जिसमें उन्होंने वनडे में चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी गेंदबाजी से अलग ही छाप छोड़ी है। इस दौरान जहीर ने चैंपियंस ट्रॉफी में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन साल 2002 में किया था। उन्होंने कोलंबो में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए मैच में जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 45 रन खर्च कर 4 विकेट झटके थे।
2. सचिन तेंदुलकर- 4/38 बनाम ऑस्ट्रेलिया (1998)
वर्ल्ड क्रिकेट में भारत के पूर्व महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर का नाम सामने आता है तो हर किसी के मन में उनकी अभूतपूर्व बल्लेबाजी की यादें ताजा हो जाती हैं। सचिन तेंदुलकर विश्व के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज रहे हैं। लेकिन साथ ही उन्होंने अपनी गेंदबाजी से भी कई बार दम दिखाया। जिसमें से एक मैच चैंपियंस ट्रॉफी में देखने को मिला था। सचिन ने 1998 में चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जबरदस्त गेंदबाजी की थी। सचिन ने ढाका में खेले गए मैच में 9.1 ओवर में 38 रन खर्च कर 4 विकेट झटके थे।
1. रवींद्र जडेजा- 5/36 बनाम वेस्टइंडीज (2013)
टीम इंडिया के धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा एक बार फिर से चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने के लिए तैयार हैं। इस खिलाड़ी ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अपनी बल्लेबाजी के साथ ही स्पिन गेंदबाजी से कई बार बड़ा योगदान दिया है। जडेजा भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे बेहतरीन आंकड़े दर्ज करने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 36 रन देकर 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था।