Varun Chakravarthy in Champions Trophy Squad : टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। हालांकि अभी भी टीमों के पास 12 फरवरी तक स्क्वाड में चेंज करने का विकल्प है। अगर कोई भी टीम अपने स्क्वाड में बदलाव करना चाहती है तो फिर वो इसमें चेंज कर सकते हैं। वहीं टीम इंडिया में एक बदलाव की संभावना दिख रही है। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले वरुण चक्रवर्ती को लेकर संभावना जताई जा रही है कि वो चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वाड में आ सकते हैं।
दरअसल वरुण चक्रवर्ती को भारत की वनडे टीम के साथ प्रैक्टिस करते हुए देखा गया है। ऐसे में इस बात की संभावना बढ़ गई है कि उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी टीम में जगह देने पर विचार तो नहीं किया जा रहा है। हम आपको तीन ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जिन्हें वरुण चक्रवर्ती चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वाड में रिप्लेस कर सकते हैं।
3.वाशिंगटन सुंदर
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड में वाशिंगटन सुंदर का चयन किया गया है। हालांकि सुंदर के पास विकेट लेने की वो काबिलियत नहीं है जो वरुण चक्रवर्ती के पास है। वरुण चक्रवर्ती अभी फॉर्म में हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्होंने जिस तरह की गेंदबाजी की, उसे देखकर लगता है कि वो इस वक्त अपनी पूरी लय में हैं। ऐसे में सुंदर की जगह उन्हें मौका दिया जा सकता है।
2.अक्षर पटेल
अक्षर पटेल हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे। उन्हें टी20 टीम का उप कप्तान बनाया गया है। हालांकि अक्षर पटेल उस हिसाब से विकेट नहीं निकाल पाए थे। उनकी गेंदबाजी में वो धार नहीं दिखी थी, जिसकी जरूरत इंडियन टीम को है। ऐसे में उनकी जगह इन्फॉर्म वरुण चक्रवर्ती को मौका दिया जा सकता है।
1.रवींद्र जडेजा
टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा हाल ही में रणजी ट्रॉफी में खेलते नजर आए थे। उन्हें भी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुना गया है। हालांकि रवींद्र जडेजा पहले जितने कारगर नहीं रहे हैं। उनकी बल्लेबाजी तो अच्छी है लेकिन गेंदबाजी में वो पैनापन नहीं रहा है। इसकी बजाय वरुण चक्रवर्ती ज्यादा बेहतरीन विकेट टेकर गेंदबाज लग रहे हैं। इसी वजह से उन्हें मौका दिया जा सकता है।