Varun Chakravarthy Joins Team India ODI Squad: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में 4-1 से जीत हासिल करने के बाद, अब टीम इंडिया इंग्लिश टीम को वनडे सीरीज में चुनौती देगी। तीन मैचों की ये सीरीज 6 फरवरी को नागपुर में खेले जाने वाले मुकाबले से शुरू होगी। टीम इंडिया सीरीज की तैयारी के लिए पहले से ही वेन्यू पर पहुंच चुकी है। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि वरुण चक्रवर्ती ने नागपुर में टीम इंडिया के वनडे स्क्वाड को ज्वाइन कर लिया है।
बता दें कि टीम इंडिया विराट कोहली, शुभमन गिल, केएल राहुल जैसे कई खिलाड़ी नागपुर में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए मैदान पर जमकर पसीना बहा रहे हैं। वहीं, Revsportz की रिपोर्ट की मानें तो वरुण चक्रवर्ती ने भी भारत के वनडे स्क्वाड को ज्वाइन करते हुए ट्रेनिंग में हिस्सा लिया है।
वरुण चक्रवर्ती ने टीम इंडिया को किया ज्वाइन!
33 वर्षीय चक्रवर्ती इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए नहीं चुने गए हैं। उन्हें सिर्फ टी20 टीम में जगह मिली थी। उस सीरीज के दौरान उन्होंने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 14 विकेट झटकने में कामयाबी हासिल की थी। इसमें एक 5 विकेट हॉल भी शामिल रहा था। इस कमाल के प्रदर्शन की वजह से चक्रवर्ती को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था।
पूरी सीरीज के दौरान चक्रवर्ती ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों की नाक में दम किया था। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि शायद चक्रवर्ती को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए दल का हिस्सा बनाया जा सकता है। वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया ने प्रमुख स्पिनर के तौर पर चुना है। वहीं, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा जैसे स्पिन ऑलराउंडर्स भी शामिल हैं। अक्षर टी20 सीरीज में उपकप्तान थे, उन्होंने 6 विकेट झटके थे।
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह**, मोहम्मद शमी, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह