Ravindra Jadeja Post For MS Dhoni : आईपीएल 2025 में एम एस धोनी की काफी आलोचना हो रही है। वो काफी नीचे बैटिंग के लिए आ रहे हैं और उस हिसाब से रन नहीं बना पा रहे हैं जिसके लिए जाने जाते हैं। इसी वजह से फैंस लगातार उनके ऊपर सवाल उठा रहे हैं और उन्हें संन्यास लेने तक की सलाह दे रहे हैं। इन सबके बीच चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने एम एस धोनी को सपोर्ट किया है। उन्होंने एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर कर बड़ी बात कही है।
दरअसल आरसीबी के खिलाफ जब सीएसके ने मुकाबला खेला था तो उस मैच में धोनी 9वें नंबर पर बैटिंग के लिए आए थे। यहां तक कि रविचंद्रन अश्विन को भी उनसे ऊपर भेज दिया गया था। इसके लिए धोनी की काफी आलोचना हुई थी। फैंस का कहना है कि जब धोनी को इतना नीचे बैटिंग के लिए आना है तो फिर वो खेल ही क्यों रहे हैं। उन्हें दूसरे युवा खिलाड़ियों के लिए संन्यास ले लेना चाहिए।
रवींद्र जडेजा ने एम एस धोनी के सपोर्ट में शेयर किया खास इंस्टाग्राम पोस्ट
एम एस धोनी की तरफ से अभी तक अपनी आलोचना को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है लेकिन रवींद्र जडेजा ने जरूर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम पर एम एस धोनी के साथ एक तस्वीर शेयर की। उन्होंने इस तस्वीर पर बड़ी बात कही। जडेजा ने लिखा "चीजें बदलेंगी।" अपनी इस पोस्ट के जरिए रविंद्र जडेजा ने एम एस धोनी का बचाव किया है और उनका मानना है कि आने वाले मैचों में धोनी बेहतर करेंगे।
आपको बता दें कि एम एस धोनी को लेकर चेन्नई सुपर किंग्स के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने एक ऐसा बयान दे दिया था जिसको लेकर और भी खलबली मच गई थी। फ्लेमिंग ने कहा था,
अब एम एस धोनी की बॉडी और उनके घुटने पहले जैसे नहीं रहे हैं। वो काफी अच्छी तरह से मूव कर रहे हैं लेकिन अभी भी थोड़ी दिक्कत है। वो 10ओवरों तक बैटिंग नहीं कर सकते हैं जिसमें काफी दौड़ लगानी पड़े। इसलिए मैच के हिसाब से वो तय करेंगे कि क्या करना है।