टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को लेकर पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने रविंद्र जडेजा को इस वक्त का दुनिया का सबसे बेहतरीन खिलाड़ी बताया है। गावस्कर के मुताबिक जडेजा गेंद, बल्ले और फील्डिंग तीनों में जबरदस्त योगदान देते हैं और इसी वजह से वो इस वक्त के सबसे बेहतरीन क्रिकेटर हैं।
रविंद्र जडेजा का प्रदर्शन इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में काफी अच्छा रहा है। उन्होंने पहली पारी में जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए और इसके बाद बैटिंग में भी बेहतरीन योगदान दिया। जडेजा ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 87 विकेट चटकाए।
जडेजा टीम को काफी वैल्यू प्रदान करते हैं - सुनील गावस्कर
भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद टेस्ट मैच के तीसरे दिन सुनील गावस्कर ने रविंद्र जडेजा की काफी तारीफ की। उन्होंने जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान कहा,
रविंद्र जडेजा जिस तरह का योगदान गेंद, बल्ले और फील्डिंग के दौरान देते हैं, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि वो शायद इस वक्त के सबसे बेहतरीन क्रिकेटर हैं। वो टीम को काफी वैल्यू प्रदान करते हैं।
इससे पहले पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने भी रविंद्र जडेजा की काफी तारीफ की थी। अनिल कुंबले ने कहा कि जडेजा ने अपनी बल्लेबाजी में सुधार किया है, जिससे उन्हें भारतीय टीम में बढ़ावा मिला। उन्होंने अपने करियर में अधिकांश छठे, सातवें या आठवें नंबर पर बल्लेबाजी की, वहीं पिछले साल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत ने उन्हें नंबर-5 पर उतारा था। कुंबले के मुताबिक सिर्फ गेंद से ही नहीं, बल्कि जडेजा के बैटिंग से भी भारत को काफी फायदा मिला है।
आपको बता दें कि रविंद्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट में 3000 रन पूरे करने से कुछ ही रन पीछे हैं। वो कपिल देव और रविचंद्रन अश्विन के बाद तीसरे भारतीय ऑलराउंडर बन जाएंगे, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 3000 रन और 250 से ज्यादा विकेट लिए।