IPL 2022 से पहले CSK से जुड़े रविंद्र जडेजा, फ्रेंचाइजी ने शेयर किया वीडियो

CSK के साथ जुड़ चुके हैं जडेजा (Photo Credit: BCCI)
CSK के साथ जुड़ चुके हैं जडेजा (Photo Credit: BCCI)

स्टार भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को ज्वाइन कर लिया है। फ्रेंचाइजी ने एक छोटा वीडियो शेयर करते हुए बताया है कि जडेजा टीम के होटल में आ गए हैं। जडेजा ने टीम के होटल में एंट्री लेते समय काली टी-शर्ट और जींस के अलावा एक हैट भी लगाई हुई थी।

CSK ने जडेजा को 16 करोड़ रुपये की बड़ी कीमत देकर के रिटेन किया था। बेंगलुरु में श्रीलंका के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट खत्म होने के एक दिन बाद जडेजा येलो आर्मी के साथ जुड़े हैं। 33 साल के जडेजा ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। जडेजा ने मोहाली में खेले गए पहले टेस्ट नाबाद 175 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने सीरीज में सबसे अधिक 201 रन बनाए। इसके अलावा जडेजा ने जसप्रीत बुमराह के साथ संयुक्त रूप से दूसरे सर्वाधिक 10 विकेट भी हासिल किए।

कपिल देव ने की थी जडेजा की जमकर तारीफ

पिछले कुछ सालों में जडेजा ने ऑल राउंडर के तौर पर अपने खेल में जिस तरह का सुधार लाया है उसे देखते हुए उन्हें लगातार दिग्गजों से तारीफ मिल रही है। गेंदबाजी और फील्डिंग के अलावा अब जडेजा बल्ले से भी टीम को बेहतरीन योगदान दे रहे हैं। हाल ही में पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर रहे कपिल देव ने जडेजा की जमकर तारीफ की थी।

कपिल ने कहा था,

नए क्रिकेटर्स में मुझे रविंद्र जडेजा का खेल काफी पसंद है क्योंकि वह बिना दबाव के खेलते हैं। वह क्रिकेट का लुत्फ लेते हैं। यही कारण है कि वह गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में अच्छा कर रहे हैं। वह फील्डिंग में भी शानदार योगदान देते हैं। मुझे लगता है कि यदि आप दबाव में होते हैं तो कुछ भी अच्छा नहीं कर सकते। यदि आप क्रिकेट के मैदान में दबाव लेंगे तो आप के प्रदर्शन पर इसका असर पड़ेगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now