IPL 2024: रविंद्र जडेजा की धमाकेदार अंदाज में हुई CSK के कैंप में एंट्री, फ्रेंचाइजी ने दिग्गज ऑलराउंडर के आगमन का वीडियो किया साझा

(Photo Courtesy: CSK Twitter)
(Photo Courtesy: CSK Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन (IPL 2024) के लिए पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) जमकर तैयारियां कर रही है। इस बीच धीरे-धीरे सभी खिलाड़ी टीम से जुड़ रहे हैं। इन खिलाड़ियों की लिस्ट में टीम के प्रमुख ऑलराउंड रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का भी नाम जुड़ गया है। दरअसल, जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़ चुके हैं और फ्रेंचाइजी ने उनके आगमन का वीडियो भी साझा किया। है

चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से रविंद्र जडेजा की धमाकेदार एंट्री का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में जडेजा किसी फिल्म के हीरो की तरह आते हुए नजर आ रहे हैं। जडेजा सबसे पहले एक लग्जरी कार से उतरते हुए नजर आते हैं। इसके बाद वह अपने अनोखे तलवारबाजी वाले अंदाज में बल्ले को हिलाते हैं। इस दौरान बाएं हाथ के ऑलराउंडर का लुक काफी डैशिंग नजर आता है और विश्वरूपम 2 फिल्म का गाना बजता रहता है।

आपको बता दें कि रविंद्र जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ियों की लिस्ट में आते हैं। वह टीम को बल्ले और गेंद से मजबूती प्रदान करते हैं। जडेजा ने कई बार टीम को मुश्किल वक्त से निकालकर मैच जिताया है और पिछले साल खेले गए फाइनल में भी उन्होंने अपने बल्ले के करिश्मे से सीएसके को चैंपियन बनाया था।

रविंद्र जडेजा इस समय कमाल की फॉर्म में भी चल रहे हैं। उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में गेंद से शानदार प्रदर्शन किया था। ऐसे में जडेजा अपने इस फॉर्म को इंडियन प्रीमियर लीग में भी बरकरार रखना चाहेंगे।

बता दें कि एमएस धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स आगामी सीजन में अपने अभियान का आगाज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर 22 मार्च को करेगी। चेपॉक में स्पिनरों का जादू चलता है और धोनी चाहेंगे कि जड्डू अपनी गेंदबाजी से आरसीबी के बल्लेबाजों को जमने का मौका न दें।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now