अपनी काली आंखों से किसे हिप्नोटाइज करना चाहते हैं रवींद्र जडेजा? सोशल मीडिया पर वायरल हुआ लेटेस्ट पोस्ट

Sneha
Ravindra Jadeja New Post Goes Viral
रविन्द्र जडेजा ने टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले लिया है ( Photo Credit - Instagram/royalnavghan)

Ravindra Jadeja New Post Goes Viral: रवींद्र जडेजा को टीम इंडिया ने श्रीलंका दौरे के लिए वनडे सीरीज में मौका नहीं दिया है। जडेजा को भारत की वनडे टीम से आराम देने का फैसला लिया गया है। भारत-श्रीलंका वनडे सीरीज के लिए टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, लेकिन जडेजा का नाम ना होना काफी चौंकाने वाला है। टीम में उनकी जगह अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर को लिया गया है। हालांकि सीफ सेलेक्टर अजित अगरकर ने कहा है कि उन्हें टीम से ड्रॉप नहीं किया गया है। इन सब के बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है जो काफी वायरल हो रहा है।

Ad

जमकर वायरल हो रहा जडेजा का ये पोस्ट

जडेजा 2024 टी20 वर्ल्ड कप की विजेता टीम का हिस्सा थे। उन्होंने इस टूर्नामेंट के बाद ही टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया था. ऐसे में वह फिलहाल छुट्टियां मना रहे हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पिछले दिनों कई पोस्ट शेयर किए हैं। इसी दौरान उन्होंने समुद्र में भी वक्त बिताया। उन्होंने हाल ही में समुद्र में नहाते हुए की अपनी कुछ फोटोज फैंस के बीच शेयर की हैं। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा कि ब्लैक आईज हिप्नोटाइज यानी काली आंखें सम्मोहित कर देती हैं।

Ad

क्या वनडे फॉर्मेट में जडेजा की होगी वापसी?

श्रीलंका दौरे पर टीम के रवाना होने से पहले गौतम गंभीर और अजित अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. इस दौरान अजित अगरकर ने जडेजा को लेकर बात करते हुए कहा था कि अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा दोनों ही खिलाड़ियों का चयन करने का कोई तुक ही नहीं बनता था। किसी ना किसी एक खिलाड़ी को बेंच पर वैसे ही बैठना पड़ता। जडेजा को ड्रॉप नहीं किया गया है। एक लंबा टेस्ट सीजन आने वाला है और जडेजा इसके लिए रिफ्रेश महसूस करेंगे। बता दें, आने वाले समय में टीम इंडिया को 10 अहम टेस्ट मैच खेलने हैं।

रवींद्र जडेजा का वनडे करियर

जडेजा ने टीम इंडिया के लिए आखिरी वनडे मैच नवंबर 2023 में खेला था। लेकिन रिपोर्ट की मानें तो जडेजा टीम इंडिया के फ्यूचर में फिट नहीं बैठ रहे हैं। भारतीय टीम अभी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारी करेगी। जडेजा ने भारतीय टीम के लिए अभी तक 197 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 2756 रन बनाए हैं और 220 विकेट भी लिए हैं, हालांकि पिछले कुछ समय में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications