रविंद्र जडेजा की लंबे समय के बाद मैदान में वापसी, प्रमुख टीम की कर रहे कप्तानी

रविंद्र जडेजा काफी समय बाद वापसी कर रहे हैं
रविंद्र जडेजा काफी समय बाद वापसी कर रहे हैं

भारतीय टीम के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने लंबे समय के बाद मैदान में वापसी की है। वो काफी समय से इंजरी का शिकार थे लेकिन अब दोबारा मैदान में वापसी की है और वो रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र के लिए खेल रहे हैं। तमिलनाडु के खिलाफ मैच में रविंद्र जडेजा सौराष्ट्र टीम की कप्तानी कर रहे हैं।

रविंद्र जडेजा ने आखिरी बार नवंबर 2018 में रणजी ट्रॉफी खेली थी और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के निर्देशों के अनुसार आगामी मैच में उनके कार्यभार पर नजर रखी जाएगी। रविंद्र जडेजा अगस्त 2022 से प्रतिस्पर्धी एक्शन से बाहर हैं क्योंकि वह एशिया कप 2022 के बीच में ही बाहर हो गए थे। टी20 टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद उनके घुटने की सर्जरी हुई थी और वो लम्बे समय तक रिहैब की प्रक्रिया से गुजरे। उन्हें हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पहले दो मुकाबलों के लिए घोषित हुई टीम में जगह दी गई है लेकिन उनका चयन फिटनेस पर निर्भर करेगा। इसी वजह से वह रणजी ट्रॉफी में हिस्सा ले रहे हैं।

आपको बता दें कि भारतीय टीम को फरवरी-मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। ये चारों ही मैच टीम इंडिया के लिए काफी अहम हैं। इन मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन करके भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना सकती है। अभी केवल पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम का ऐलान हुआ है जिसमें कई चौंकाने वाले नाम शामिल हैं।

वर्ल्ड कप के लिए रविंद्र जडेजा का फिट होना जरूरी

रविंद्र जडेजा का पूरी तरह से फिट होना भारतीय टीम के लिए काफी जरूरी है। इसकी वजह ये है कि इस साल वर्ल्ड कप का भी आयोजन होना है और रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी की काफी जरूरत इंडियन टीम को है। अब देखने वाली बात होगी कि उनका परफॉर्मेंस कैसा रहता है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment