चेन्नई सुपर किंग्स का प्रमुख खिलाड़ी हो सकता है IPL 2022 से बाहर, अहम वजह आई सामने 

रविंद्र जडेजा कैच लेने के प्रयास में चोटिल हो गए थे
रविंद्र जडेजा कैच लेने के प्रयास में चोटिल हो गए थे

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में प्लेऑफ में पहुँचने के लिए करो या मरो की स्थिति में खड़ी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को एक बड़ा झटका लग सकता है। टीम के प्रमुख ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ कैच लेने के प्रयास में चोटिल हो गए थे और अब रिपोर्ट आ रही कि यह खिलाड़ी शरीर के ऊपरी हिस्से में चोट के कारण टूर्नामेंट के शेष मैचों से बाहर हो सकता है।

जडेजा के लिए यह सीजन काफी निराशाजनक रहा है। शुरुआत में उन्हें कप्तान बनाया गया था लेकिन टीम के खराब प्रदर्शन के कारण उन्होंने आठ मैचों के बाद कप्तानी छोड़ दी थी। वहीं व्यक्तिगत रूप से उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। न तो उनका बल्ला चला और न ही उन्हें गेंद से सफलता हासिल हुई। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पिछले मैच में रविंद्र जडेजा नहीं खेले थे और अब उनके शेष टूर्नामेंट से बाहर होने की संभावना जताई जा रही है।

द टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, जडेजा सीएसके के शेष मैचों से बाहर होने के लिए तैयार हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, सीएसके ने पिछले कुछ दिनों से चोट पर करीब से नजर रखी है लेकिन इसमें ज्यादा सुधार नहीं हुआ है।

रविंद्र जडेजा टीम के अहम खिलाड़ी हैं
रविंद्र जडेजा टीम के अहम खिलाड़ी हैं

रविंद्र जडेजा टीम के अहम खिलाड़ी हैं और उनके बाहर होने पर जरूर टीम के संतुलन को प्रभावित करेगा। इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स 11 मैच खेल चुकी है और चार जीत के साथ नौवें स्थान पर है। टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर नहीं हुई है लेकिन उनका पहुंचना लगभग नामुमकिन लग रहा है। प्लेऑफ के लिए उन्हें अपने सभी मैचों में जीत हासिल करनी होगी और दूसरी टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar