रविंद्र जडेजा अगले आईपीएल सीजन इस टीम की तरफ से खेलते हुए नजर आ सकते हैं - रिपोर्ट

Nitesh
रविंद्र जडेजा को लेकर चौंकाने वाली खबर आई सामने
रविंद्र जडेजा को लेकर चौंकाने वाली खबर आई सामने

आईपीएल (IPL) के आगामी सीजन को लेकर अहम खबर सामने रही है। सूत्रों के मुताबिक दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) अगले सीजन से दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की तरफ से खेलते हुए नजर आ सकते हैं। खबरों के मुताबिक चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम जडेजा को दिल्ली कैपिटल्स के साथ ट्रेड कर सकती है। सीएसके अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर को अपनी टीम में लेगी और रविंद्र जडेजा को दिल्ली कैपिटल्स को ट्रेड कर दिया जाएगा।

रविंद्र जडेजा को पिछले सीजन चेन्नई सुपर किंग्स का कप्तान बनाया गया था। हालांकि उनकी कप्तानी में टीम का परफॉर्मेंस काफी खराब रहा था। टीम को लगातार कई मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद जडेजा को कप्तानी से हटाकर उनकी जगह एम एस धोनी को दोबारा कप्तान बना दिया गया था। वहीं जडेजा कुछ मैचों से बाहर भी रहे थे और इसके बाद इंजरी की वजह से पूरी तरह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए। बीच-बीच में ये भी खबरें आईं कि जडेजा और सीएसके के बीच सबकुछ ठीक नहीं है।

रविंद्र जडेजा के बदले दो प्लेयर्स दिल्ली कैपिटल्स से मांग रही है सीएसके - रिपोर्ट

इससे पहले क्रिकबज्ज ने रिपोर्ट दी थी कि दिल्ली कैपिटल्स की निगाहें रविंद्र जडेजा के ऊपर हैं। वहीं अब खबरें आ रही हैं कि अगर दिल्ली कैपिटल्स दो खिलाड़ी दे तो फिर सीएसके की टीम जडेजा को ट्रेड कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक चेन्नई सुपर किंग्स की टीम रविंद्र जडेजा के बदले दिल्ली कैपिटल्स से शार्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल को मांग रही है। जडेजा और अक्षर पटेल लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट की तरह हैं। हालांकि जडेजा की बल्लेबाजी और फील्डिंग कहीं ज्यादा बेहतर है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम अपने स्पिन डिपार्टमेंट को मजबूत करना चाहती है। हालांकि देखने वाली बात होगी कि वो दो प्लेयर्स के बदले जडेजा को हासिल करने के लिए तैयार होते हैं या नहीं।

आपको बता दें कि आईपीएल के आगामी सीजन के लिए ऑक्शन दिसंबर में होना है और उससे पहले प्लेयर्स की ट्रेडिंग होगी।

Quick Links