'बिल्कुल बारिश जैसे हो तुम..',रविंद्र जडेजा की विधायक पत्नी ने भारतीय खिलाड़ी के लिए किया खास पोस्ट

रविंद्र जडेजा
रविंद्र जडेजा और उनकी पत्नी की तस्वीर ( photo credit: instagram/rivabajadeja)

Ravindra Jadeja wife Rivaba Jadeja instagram post: रविंद्र जडेजा भारतीय क्रिकेट टीम के शानदार खिलाड़ियों में से एक हैं। विराट कोहली और रोहित शर्मा के अंतर्राष्ट्रीय टी20 से संन्यास लेने के बाद रविंद्र जडेजा ने भी संन्यास ले लिया था। किक्रेट के मैदान पर गेंद और बल्ले दोनों से धमाल मचाने वाले क्रिकेटर रविंद्र जडेजा के देश भर में लाखों फैंस हैं।

रविंद्र जडेजा का बचपन काफी मुश्किलों भरा था। उन्हें क्रिकेट के मैदान पर पहुंचने के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ा। लेकिन उन्होंने अपने सपनों के आगे गरीबी को नहीं आने दिया और आज देश भर में अपनी खास जगह बना ली है। वहीं रविंद्र जडेजा अपने परिवार के साथ बहुत अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं। रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा भी मौके- मौके पर उन्हे स्पेशल फील कराती रहती हैं। इसी कड़ी मे रिवाबा जडेजा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है। जिसमें उन्होंने पति रविंद्र जडेजा के लिए खास कैप्शन लिखा है।

रिवाबा जडेजा ने शेयर की इंस्टाग्राम पोस्ट

रिवाबा जडेजा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह और रविंद्र जडेजा बहुत ही प्यारा सा पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। रिवाबा ने पोस्ट पर कैप्शन लिखा कि कभी बेपनाह बरस पड़ी...कभी गुम सी है...यह बारिश भी कुछ-कुछ तुम सी है... फैंस उनकी इस पोस्ट पर अब तक 74,929 लाइक्स कर चुके हैं। फैंस को यह तस्वीर काफी ज्यादा पसंद आ रही है।

भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा और रिवाबा जडेजा की शादी 17 अप्रैल 2017 को निजी समारोह में हुई थी। इन दोनों की मुलाकात एक पार्टी में हुई थी। रिवाबा रविंद्र जडेजा की बहन नैना की बहुत अच्छी दोस्त हैं। वह रविंद्र जडेजा से बाद में मिली थी। उससे पहले से वह नैना को जानती हैं।

रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा भाजपा एमएलए

क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा गुजरात के जामनगर की नॉर्थ सीट से भाजपा एमएलए हैं। रिवाबा जडेजा का जन्म 5 सितंबर 1990 को गुजरात में हुआ था। उनके पिता हरदेव सिंह सोलंकी एक बिजनेसमैन हैं और मां प्रफुल्लबा सोलंकी भारतीय रेलवे में नौकरी करती थीं।रिवाबा जडेजा को रीवा सोलंकी के तौर पर भी जाना जाता है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now