Duleep Trophy first round: भारत के प्रमुख घरेलू टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी का आगाज 5 सितम्बर से होने वाला है। बांग्लादेश सीरीज से पहले ब्रेक के कारण इस टूर्नामेंट के पहले राउंड में कई प्रमुख भारतीय खिलाड़ी भी नजर आने वाले हैं, जो टेस्ट स्क्वाड का भी हिस्सा होंगे। हालांकि, अब एक बड़ी खबर सामने निकलकर आ रही है और बीसीसीआई ने जानकारी दी कि टीम बी में शामिल स्पिन ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड का हिस्सा नहीं होंगे। वहीं, इन दोनों के अलावा टीम सी के गेंदबाज उमरान मलिक भी बाहर हो गए हैं। सिराज को नवदीप सैनी और उमरान मलिक को गौरव यादव ने रिप्लेस किया है।
रविंद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज नहीं होंगे पहले राउंड का हिस्सा
बीसीसीआई ने मीडिया रिलीज में बताया कि रविंद्र जडेजा को स्क्वाड से रिलीज कर दिया गया है। हालांकि, जडेजा को रिलीज किए जाने के पीछे की वजह का खुलासा नहीं किया गया है। जड्डू को दलीप ट्रॉफी में टीम बी में शामिल किया गया था, जिसके कप्तान अभिमन्यु ईस्वरन हैं। इसी टीम में मोहम्मद सिराज भी शामिल थे। हालांकि, सिराज बीमार होने की वजह से बाहर हो गए हैं।
बता दें कि रविंद्र जडेजा काफी समय से ब्रेक पर हैं और वह आखिरी बार टीम इंडिया के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेले थे। इसके बाद, उन्होंने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास की घोषणा कर दी थी। जडेजा को श्रीलंका दौरे से आराम दिया गया था। वहीं, मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज खेली थी। अब इन दोनों ही खिलाड़ियों की वापसी 19 सितम्बर से होने वाली बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में देखने को मिल सकती है।
दलीप ट्रॉफी के लिए टीम बी और सी का अपडेटेड स्क्वाड
टीम बी: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मुशीर खान, नितीश कुमार रेड्डी*, वाशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, यश दयाल, मुकेश कुमार, राहुल चाहर, आर साई किशोर, मोहित अवस्थी, एन जगदीसन (विकेटकीपर)
टीम सी: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, बाबा इंद्रजीत, ह्रितिक शौकीन, मानव सुथार, गौरव यादव, विशाक विजयकुमार, अंशुल खंबोज, हिमांशु चौहान, मयंक मार्कन्डे, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर) , संदीप वारियर