भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट मैच में अपनी जबरदस्त शतकीय पारी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि इस मुकाबले में बैटिंग के दौरान आईपीएल का खराब फॉर्म बिल्कुल भी उनके दिमाग में नहीं चल रहा था।
रविंद्र जडेजा के लिए आईपीएल का 15वां सीजन काफी खराब रहा था। उन्हें सीजन की शुरूआत से पहले टीम का कप्तान बनाया गया था। जडेजा ने 8 मैचों में टीम की कप्तानी की जिसमें से सिर्फ 2 में टीम को जीत मिली और 6 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। इसी वजह से उन्होंने कप्तानी दोबारा धोनी को दे दी। कप्तानी छोड़ने के दो मैचों बाद ही जडेजा चोटिल होकर पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे और उनका खुद का परफॉर्मेंस भी काफी निराशाजनक रहा था। वो गेंद और बल्ले से परफॉर्म करने के लिए जूझते नजर आए थे।
हालांकि जडेजा ने बर्मिंघम टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार बैटिंग की और ऋषभ पंत के साथ मिलकर 222 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की। जडेजा ने इस पारी में शानदार शतक लगाया और भारतीय टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया।
मेरा पूरा फोकस अब इंडियन टीम पर है - रविंद्र जडेजा
अपनी इस जबरदस्त पारी को लेकर जडेजा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि आईपीएल के खराब फॉर्म का ख्याल उनके दिमाग में बिल्कुल भी नहीं था। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रविंद्र जडेजा ने कहा,
जो बीत गया वो बीत गया। आईपीएल का ख्याल मेरे दिमाग में बिल्कुल भी नहीं आया। जब आप इंडियन टीम के लिए खेल रहे हों तो पूरा फोकस केवल टीम इंडिया पर होना चाहिए। भारत के लिए बेहतर प्रदर्शन करने से बड़ी बात कुछ और नहीं हो सकती है। इंग्लैंड में जहां गेंद स्विंग हो रही थी, वैसी परिस्थितियों में मैंने शतक लगाया और इससे मेरा आत्मविश्वास काफी बढ़ गया है। मुझे काफी अच्छा लग रहा है।