पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि रविंद्र जडेजा को बल्ले से रन बनाने की जरूरत है, क्योंकि वो इंडियन टीम में अपने स्पॉट के लिए अक्षर पटेल से मुकाबला कर रहे हैं। इसी वजह से जडेजा का बेहतरीन प्रदर्शन करना काफी जरूरी हो जाता है।
दरअसल साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच के दौरान रविंद्र जडेजा का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा था। वो 14 गेंद पर 19 रन ही बना पाए थे और गेंदबाजी में भी 2.5 ओवर में 28 रन दे दिए थे। टीम इंडिया को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा था।
उप कप्तान की कोई अहमियत नहीं रह गई है - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान रविंद्र जडेजा को एक अहम सलाह दी है। उन्होंने कहा,
मैं चाहुंगा कि रिंकू सिंह एक बार फिर रन बनाएं। जितेश शर्मा और रविंद्र जडेजा को भी रन बनाना चाहिए। जडेजा को रन बनाने की जरूरत है, क्योंकि जडेजा और अक्षर पटेल में से किसी एक को ही मौका मिलेगा और ऐसा नहीं है कि जडेजा अगर टीम के उप कप्तान हैं तो अक्षर पटेल रेस में पीछे रह गए हैं। इन दिनों उप कप्तान की कोई अहमियत नहीं रह गई है। श्रेयस अय्यर इससे पहले उप कप्तान थे। अजिंक्य रहाणे टेस्ट मैचों में उप कप्तान थे। सेलेक्टर्स इन दिनों खिलाड़ियों को सीधे ड्रॉप कर देते हैं। मुझे नहीं पता कि वो कैसे करते हैं।
आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका ने दूसरे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम को डकवर्थ-ल्युइस नियम के आधार पर 5 विकेट से हरा दिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 19.3 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए। बारिश की वजह से 3 गेंद नहीं डाली जा सकी। डकवर्थ-ल्युइस नियम के आधार पर साउथ अफ्रीका को 15 ओवर में 152 रन का टार्गेट मिला और इस टार्गेट को उन्होंने 13.5 ओवर में ही 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया था।