रविंद्र जडेजा की आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में जबरदस्त छलांग, विराट कोहली और ऋषभ पंत को भी हुआ फायदा 

Ravindra Jadeja - ICC Ranking (Photo - BCCI)
Ravindra Jadeja - ICC Ranking (Photo - BCCI)

भारत-श्रीलंका और पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट के बाद आईसीसी की हालिया टेस्ट रैंकिंग (ICC Ranking) जारी कर दी गई है। मोहाली टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने वाले रविंद्र जडेजा को जबरदस्त फायदा हुआ है और वह नए नंबर 1 ऑलराउंडर बन गए हैं। रविंद्र जडेजा दो स्थान के फायदे से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं।

बल्लेबाजी रैंकिंग में ऑस्ट्रलिया के मार्नस लैबुशेन पहले स्थान पर कायम हैं। विराट कोहली दो स्थान के फायदे से पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं, वहीं रोहित शर्मा छठे स्थान पर कायम हैं। ऋषभ पंत की टॉप 10 में वापसी हुई और वह 10वें स्थान पर हैं। डेविड वॉर्नर टॉप 10 से बाहर 11वें स्थान पर चले गए हैं। रविंद्र जडेजा 17 स्थान के फायदे से 37वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

Rishabh Pant (Photo - BCCI)
Rishabh Pant (Photo - BCCI)

गेंदबाजी रैंकिंग में पैट कमिंस पहले स्थान पर कायम हैं। भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन दूसरे, जसप्रीत बुमराह 10वें, रविंद्र जडेजा तीन स्थान के फायदे से 17वें और मोहम्मद शमी 18वें स्थान पर हैं। ऑलरॉउंडर रैंकिंग में रविचंद्रन अश्विन एक स्थान के नुकसान से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

टी20 रैंकिंग में बांग्लादेश के नासूम अहमद 17 स्थान के फायदे से टॉप 10 गेंदबाजों में पहुंच गए हैं। बल्लेबाजी में अफगानिस्तान के हज़रातुल्लाह ज़ज़ाई 6 स्थान के फायदे से 13वें स्थान पर हैं।

महिला वनडे रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग बल्लेबाजी में दो स्थान के फायदे से दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं। ऑस्ट्रेलिया की रचेल हेंस 6 स्थान के फायदे से सातवें और इंग्लैंड की नताली शीवर 5 स्थान के फायदे से छठे स्थान पर हैं।

वेस्टइंडीज की हेली मैथ्यूज बल्लेबाजी में 12 स्थान के फायदे से 20वें, गेंदबाजी में तीन स्थान के फायदे से 10वें और ऑलराउंडर रैंकिंग में 6 स्थान के फायदे से चौथे स्थान पर पहुंच गई हैं। गेंदबाजी में दक्षिण अफ्रीका की अयाबोंगा खाका एक स्थान के फायदे से छठे स्थान पर हैं।

आईसीसी रैंकिंग

Quick Links

Edited by Prashant