Ravindra Jadeja Injury Update : रणजी ट्रॉफी में इन दिनों कई सारे दिग्गज भारतीय खिलाड़ी खेल रहे हैं। इनमें से कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है तो कुछ खिलाड़ियों ने निराश किया है। इसी कड़ी में टीम इंडिया के धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा भी अपनी टीम सौराष्ट्र के लिए खेल रहे थे। उनकी टीम ने असम के खिलाफ एक पारी और 144 रनों से जबरदस्त जीत दर्ज की।
रवींद्र जडेजा ने असम के खिलाफ खेले गए मैच में गेंदबाजी ही नहीं की। वो बल्लेबाजी के दौरान भी 9वें नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए और 28 गेंद पर 19 रनों की पारी खेली। सौराष्ट्र ने अपनी पहली पारी में 474 रनों का विशाल स्कोर बनाया। इसके बाद जडेजा ने दोनों ही पारियों में टीम के लिए गेंदबाजी नहीं की। सौराष्ट्र ने रवींद्र जडेजा के बिना ही असम को 164 और 166 रन पर समेटकर मुकाबला बेहद आसानी के साथ अपने नाम कर लिया।
रवींद्र जडेजा को लेकर आया अहम अपडेट
रवींद्र जडेजा इस मुकाबले में फील्डिंग करने के लिए ही मैदान में नहीं उतरे। उनकी जगह पर विश्वराज सिंह जडेजा ने फील्डिंग की। इसके बाद यह सवाल उठने लगे कि कहीं रवींद्र जडेजा इंजरी का शिकार तो नहीं हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में अब ज्यादा समय नहीं रह गया है। इसी वजह से फैंस के मन में यह डर बैठने लगा कि रवींद्र जडेजा कहीं चोटिल तो नहीं हो गए हैं लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक सौराष्ट्र के एक टीम मेंबर ने बताया कि,
रवींद्र जडेजा इंजरी का शिकार नहीं थे। हमने उनको बस एहतियात के तौर पर रेस्ट दिया था। उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में भी खेलना है और इसी वजह से हम कोई रिस्क नहीं लेना चाहते थे।
आपको बता दें कि रवींद्र जडेजा चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा हैं। जडेजा तीनों ही डिपार्टमेंट में अहम योगदान देते हैं। इसी वजह से उनका पूरी तरह से फिट होना टीम इंडिया के लिए काफी जरूरी हो जाता है। जसप्रीत बुमराह पहले से ही इंजरी का शिकार हैं। उनको लेकर अभी तक तय नहीं है कि वो चैंपियंस ट्रॉफी तक फिट हो पाएंगे या नहीं।