ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेले गए भारत के पहले वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) मुकाबले में धमाल मचाने वाले ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अपनी टीम के टूर्नामेंट जीतने की संभावनाओं को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उनके मुताबिक, भारतीय टीम में कोई कमी नहीं है और टीम खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है।
रविवार को खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को जड्डू ने अपनी फिरकी से तंग किया और तीन अहम विकेट भी निकाले। उन्होंने बीच के ओवरों में स्टीव स्मिथ (46), मार्नस लैबुशेन (27) और एलेक्स कैरी (0) का विकेट चटकाया और कंगारू टीम की बड़े स्कोर तक पहुँचने की उम्मीदों को झटका दिया। गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 199 के स्कोर पर आउट कर दिया और फिर 6 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया।
बाएं हाथ के ऑलराउंडर का यह तीसरा वनडे वर्ल्ड कप है और वह पहली बार भारतीय सरजमीं पर इसे खेल रहे हैं। भारतीय सरजमीं पर वर्ल्ड कप खेलने के अनुभव को जडेजा ने शानदार बताया, साथ ही टीम को भी संतुलित बताया।
मैच के बाद, आईसीसी के लिए खास बातचीत में रविंद्र जडेजा ने कहा,
यह बहुत खास है क्योंकि यह भारत में मेरा पहला वर्ल्ड कप है। फैंस बहुत उत्साहित हैं क्योंकि हमारी टीम सभी क्षेत्रों में संतुलित है। ऐसा कुछ भी नहीं है कि हम किसी खास क्षेत्र में कमजोर हैं।
भारत के सफर में फैंस निभाएंगे अहम भूमिका - रविंद्र जडेजा
रविंद्र जडेजा ने चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ी संख्या में आने के लिए फैंस का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि घरेलू दर्शकों का समर्थन एक बड़ी भूमिका निभाएगा क्योंकि उनका लक्ष्य वर्ल्ड कप जीतना और 10 साल के लिए आईसीसी ट्रॉफी के लिए भारत के सूखे को समाप्त करना है। उन्होंने कहा,
भारतीय फैंस की ऊर्जा, उनका आत्मविश्वास और हम पर उनका अटूट विश्वास अविश्वसनीय रूप से काफी ज्यादा है। जब भी हम भारत में खेलते हैं, तो वो बड़ी संख्या में आते हैं और पूरा स्टेडियम खचाखच भरा रहता है। मुझे भारतीय फैंस के सामने वर्ल्ड कप में खेलना काफी रोमांचक लगता है। उम्मीद है कि हम अच्छा प्रदर्शन करते हुए फाइनल में पहुंचेंगे और खिताब जीतेंगे।