भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने इंजरी के बाद टीम में वापसी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि टीम में वापसी करने के बाद पहला प्रैक्टिश सेशन करके उन्हें काफी अच्छा लग रहा है।
रविंद्र जडेजा को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान चोट लग गई थी। इसके बाद से ही वो बेंगलुरू स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजर रहे थे। हालांकि अब पूरी तरह से फिट होने के बाद जडेजा टीम के साथ जुड़ गए हैं। उन्होंने लखनऊ में पहले ट्रेनिंग सेशन में भी हिस्सा लिया।
टी20 और टेस्ट सीरीज के लिए मैं काफी उत्साहित हूं - रविंद्र जडेजा
बीसीसीआई की तरफ से जारी वीडियो रिलीज में रविंद्र जडेजा ने टीम में वापसी को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा "इंडियन टीम में वापसी करके काफी अच्छा लग रहा है। टी20 और टेस्ट सीरीज में खेलने के लिए मैं काफी उत्सुक हूं। 2-2.5 महीने के बाद वापसी करके काफी अच्छा लग रहा है। मैं काफी अच्छी तरह से अपना रिहैब करना चाहता था और अपनी फिटनेस पर कड़ी मेहनत कर रहा था। आगामी सीरीज को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं। मैं बेंगलुरू में लगातार प्रैक्टिस कर रहा था। इसके अलावा गेंदबाजी और बल्लेबाजी पर लगातार काम कर रहा था। आज यहां आकर अपना पहला ट्रेनिंग सेशन करके काफी अच्छा लग रहा है।"
आपको बता दें कि रविंद्र जडेजा की कमी भारतीय टीम को काफी खल रही थी। जडेजा के पास कई स्किल हैं और इसी वजह से वह टीम के लिए काफी अहम हो जाते हैं। टी-20 के वर्तमान दौर में टीमों को एक से ज्यादा स्किल वाले खिलाड़ी ज्यादा पसंद आते हैं। टीमें चाहती हैं कि खिलाड़ी बल्लेबाजी और गेंदबाजी के अलावा फील्डिंग में भी योगदान दें।