भारत के ड्रेसिंग रूम में पहुंची नेपाल की टीम, रविंद्र जडेजा ने दिए खिलाड़ियों को अहम टिप्स

नेपाल के क्रिकेटर्स और रविंद्र जडेजा के बीच बातचीत हुई
नेपाल के क्रिकेटर्स और रविंद्र जडेजा के बीच बातचीत हुई

एशिया कप 2023 (Asia Cup) में भारत और नेपाल के बीच मैच के बाद नेपाल के क्रिकेटर्स ने भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम का दौरा किया और क्रिकेटरों से बात की। इस दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने नेपाली क्रिकेटर्स को अहम टिप्स दिए। भारत के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने बताया कि उन्होंने नेपाली क्रिकेटर्स को क्या अहम टिप्स दिए।

भारतीय टीम ने पल्लेकेले में खेले गए मुकाबले में नेपाल को 10 विकेटों से बुरी तरह हरा दिया। नेपाल के बल्लेबाजों ने दमखम दिखाते हुए भारत के सामने 231 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। लेकिन बारिश की वजह से टीम इंडिया को 23 ओवर में 145 रनों के टारगेट मिला, जिसे आसानी के साथ भारत ने 21वें ओवर में हासिल कर लिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सुपर 4 में प्रवेश कर लिया है, जहां उनका सामना पाकिस्तान की टीम के साथ होगा।

मैंने नेपाली क्रिकेटर्स से कहा कि ज्यादा प्रेशर अपने ऊपर मत डालो - जडेजा

मुकाबले के बाद नेपाली क्रिकेटर्स ने भारत के ड्रेसिंग रूम का दौरान किया और भारतीय खिलाड़ियों से बातचीत की। रविंद्र जडेजा ने बताया कि उन्होंने नेपाली क्रिकेटर्स से क्या कहा। बीसीसीआई द्वारा रिलीज किए गए वीडियो में उन्होंने कहा,

नेपाल के क्रिकेटर हमसे पूछ रहे थे कि मैच से पहले हमारा रुटीन क्या रहता है और बड़े मैच से पहले हम क्या सोचते हैं। मैंने उन्हें बताया कि मैं केवल अपना नॉर्मल रुटीन फॉलो करता हूं और म्युजिक सुनता हूं। मैंने उनसे कहा कि अपने आपके ऊपर ज्यादा प्रेशर डालने की जरूरत नहीं है। नेपाल ने पहले 10 ओवरों तक काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी। जब आप किसी टीम के खिलाफ पहली बार खेलते हैं तो कई बार ऐसा हो जाता है। मेरे और कुलदीप के गेंदबाजी अटैक पर आने के बाद हमने गेम को कंट्रोल कर लिया। मिडिल ओवर्स में स्पिनर्स को हिट करना आसान नहीं था।

Quick Links