चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने 2018 में टीम की वापसी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। दो साल तक सस्पेंड रहने के बाद सीएसके ने 2018 के सीजन से वापसी की थी और रविंद्र जडेजा के मुताबिक सीएसके (CSK) के सारे फैंस उस वक्त काफी भावुक हो गए थे और लोग रोने लगे थे।
चेन्नई सुपर किंग्स ने 2018 में तीसरी बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की थी। टीम लगातार दो सीजन तक सस्पेंड थी और उसके बाद 2018 में बेहतरीन वापसी करते हुए टाइटल अपने नाम कर लिया था।
लोग सीएसके के खिलाड़ियों को देखकर रो रहे थे - रविंद्र जडेजा
रविंद्र जडेजा के मुताबिक टीम के आईपीएल में वापस आने से फैंस काफी ज्यादा खुश थे और कुछ फैंस काफी भावुक भी हो गए थे। स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान जडेजा ने कहा,
2018 में हमने वापसी की थी और चेन्नई में प्रैक्टिस के लिए खुली बस में जा रहे थे। लोग टीम की वापसी से काफी एक्साइटेड थे और काफी लोग रो भी रहे थे। दो सालों तक टीम के ना होने की कमी जो खली थी, वो उनके अंदर साफ दिख रही थी। प्लेयर्स को देखकर पता नहीं कितने लोग रो रहे थे। उन्हें विश्वास नहीं हो रहा था कि टीम चेन्नई में है। जब कभी मैं याद करता हूं तो वो सीन मेरे सामने आ जाता है कि सीएसके के लिए लोगों की फीलिंग कितनी ज्यादा है। इसका कोई मुकाबला ही नहीं है।
आपको बता दें कि आईपीएल इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स ने 16 में 14 सीजन में अभी तक हिस्सा लिया है। इस दौरान टीम ने कुल 12 बार टॉप 4 में जगह बनाने में कामयाबी हासिल की है, जबकि पांच बार ट्रॉफी भी जीती है और मुंबई इंडियंस के साथ संयुक्त रूप से सबसे सफल टीम है।