टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने 2011 वर्ल्ड कप में मिली जीत को याद करते हुए बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि किस तरह वर्ल्ड कप फाइनल की वजह से उनका प्रैक्टिस सेशन कैंसिल हो गया था। जडेजा के मुताबिक शुरुआती विकेट गिरने के बाद वो थोड़ा दबाव में आ गए थे।
भारतीय टीम ने 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में वर्ल्ड कप का टाइटल अपने नाम किया था और 28 साल बाद वर्ल्ड कप का सूखा खत्म किया था। भारतीय टीम ने दूसरी बार क्रिकेट वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। इससे पहले कपिल देव की अगुवाई में 1983 में टीम ने ये कारनामा किया था। श्रीलंका की टीम ने पहले खेलते हुए 274 रनों का विशाल स्कोर बनाया था। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने सचिन तेंदुलकर और वीरेंदर सहवाग का विकेट जल्द गंवा दिया था लेकिन इसके बाद विराट कोहली, गौतम गंभीर और कप्तान एम एस धोनी ने बेहतरीन पारियां खेलकर टीम को जीत दिला दी थी।
शुरुआत में हम थोड़ा नर्वस थे - रविंद्र जडेजा
रविंद्र जडेजा उस वक्त आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे और उन्होंने बताया किस तरह वर्ल्ड कप फाइनल की वजह से प्रैक्टिस सेशन कैंसल हो गया था। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,
हमारा आईपीएल का प्रैक्टिस सेशन था लेकिन ये कैंसिल हो गया था क्योंकि भारतीय टीम वर्ल्ड कप का फाइनल खेल रही थी। टीम के सारे खिलाड़ी फाइनल खेलने के लिए एक ही रूम में बैठे हुए थे। शुरुआती विकेट जल्दी गिरने के बाद हम थोड़ा नर्वस हो गए थे। हालांकि इसके बाद एम एस धोनी और गौतम गंभीर ने हमें मैच जिता दिया। मुझे अभी उस रात के बारे में अच्छी तरह से याद है। इंडियन क्रिकेट के लिए वो काफी स्पेशल लम्हा था। जब भारत में वर्ल्ड कप का आयोजन हो रहा होता है तो फिर फैंस की उम्मीदें काफी ज्यादा बढ़ जाती हैं।