मैं बेटे से अलग रहता हूं और पेंशन के पैसे से गुजारा करता हूं, रविंद्र जडेजा के पिता ने दिग्गज ऑलराउंडर पर लगाया बड़ा आरोप

रविंद्र जडेजा को लेकर उनके पिता ने किया बड़ा खुलासा
रविंद्र जडेजा को लेकर उनके पिता ने किया बड़ा खुलासा

टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को लेकर उनके पिता अनिरुद्धसिंह जडेजा ने बड़ा दावा किया है। जडेजा के पिता ने कहा है कि वो अपने बेटे के साथ उनके बंगले में नहीं रहते हैं और ना ही जडेजा उन्हें खर्च के लिए कोई पैसे देते हैं। अनिरुद्धसिंह जडेजा के मुताबिक वो पेंशन के पैसे से अपना गुजारा करते हैं।

रविंद्र जडेजा ने अपनी बहन से भी नाता तोड़ लिया है - अनिरुद्धसिंह जडेजा

रविंद्र जडेजा की अगर बात करें तो वो जामनगर में एक बेहतरीन बंगले में रहते हैं। जबकि एक ही शहर में होने के बावजूद उनके पिता दूसरी जगह फ्लैट में रहते हैं। भास्कर के साथ इंटरव्यू के दौरान अनिरुद्धसिंह जडेजा ने कहा,

गांव में मेरी कुछ जमीन है और मैं अपनी पत्नी की पेंशन जो 20 हजार रुपए है, उससे गुजारा करता हूं। मैं टू बीएचके फ्लैट में अकेला रहता हूं। मेरी मदद के लिए एक शख्स है जो मेरे लिए खाना बनाता है। मैं अपना जीवन अपनी शर्तों पर जी रहा हूं। मेरे टू बीएचके फ्लैट में भी रविंद्र जडेजा के लिए अलग कमरा है। जडेजा को क्रिकेटर बनाने के लिए हमने काफी कड़ी मेहनत की थी। मैं 20 लीटर दूध अपने कंधे पर उठाकर ले जाता था। यहां तक कि मैंने वाचमैन के तौर पर भी काम किया था। मुझसे ज्यादा जडेजा के लिए उसकी बहन ने संघर्ष किया था। उसने जडेजा का मां की तरह ख्याल रखा था लेकिन जडेजा ने अपनी बहन के साथ भी कोई रिलेशन अब नहीं रखा है।
शादी के बाद से ही रविंद्र जडेजा के रेस्टोरेंट के मालिकाना हक को लेकर विवाद होने लगा था। जडेजा की वाइफ ने कहा कि उस रेस्टोरेंट को उसके नाम कर दिया जाए। इसके लिए दोनों के बीच काफी लड़ाई भी हुई थी। उसकी बहन ने सोचा कि चीजें मैनेज हो जाएंगी और उसने पेपर पर साइन कर दिए थे। जडेजा के ससुराल वाले भी अमीर नहीं हैं। उन्होंने जडेजा के पैसे से ही बंगला और गाड़ी लिया है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now