गाँधी जयंती पर रविंद्र जडेजा का पुराना मजेदार ट्वीट आया सामने, फैंस ने भी दी प्रतिक्रियाएं

Neeraj
Photo Courtesy: Wikkipedia And Twitter
Photo Courtesy: Wikkipedia And Twitter

आज 2 अक्टूबर है और पूरा देश राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी का जन्मदिन दिवस मना रहा है। इस मौके पर लोग उनकी कही बातें और सिद्धांतों को भी याद कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर बापू से जुड़े कई पोस्ट देखने को मिल रहे हैं। इस बीच भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है,जब उन्होंने गाँधी जयंती की मजेदार अंदाज में शुभकामनायें दी थी।

अपने उस ट्वीट में जडेजा ने लिखा था,

गाँधीजी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। मैं प्रार्थना करता हूं कि वह मेरे बटुए में और आपके बटुए में भी आते रहें।

फैंस की मजेदार प्रतिक्रियाएं आईं सामने

जड्डू के इस पुराने ट्वीट पर फैंस की भी कुछ मजेदार प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं।

(किंग जडेजा।)

(सभी पर्स में ही चाहते हैं।)

(इस जड्डू की आज याद आ रही है।)

(मैं सिर्फ गाँधी को नोट पर देखना पसंद करता हूं।)

वहीं अगर क्रिकेट की बात करें, तो जडेजा इस समय आगामी वर्ल्ड कप की तैयारी में जुटे हुए हैं। क्रिकेट के सबसे बड़े इवेंट में इस बार उनकी भूमिका काफी अहम रहेगी। बाएं हाथ के ऑलराउंडर का बल्लेबाजी फॉर्म टीम के लिए पिछले कुछ समय से चिंता का विषय जरूर रहा है। इसके बावजूद टीम मैनेजमेंट ने उनकी काबिलियत पर भरोसा दिखाया है।

रोहित शर्मा एन्ड कंपनी वर्ल्ड कप के अपने दूसरे अभ्यास मैच के लिए रविवार को तिरूवनंतपुरम पहुंच गई थी। टीम को 3 अक्टूबर को नीदरलैंड्स से टक्कर लेनी है।

प्रमुख इवेंट में भारतीय टीम अपने अभियान की शरूआत 8 अक्टूबर को पैट कमिंस की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी, जिनके विरुद्ध भारत ने हाल ही में 3 मैचों की वनडे सीरीज को 2-1 से जीता। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया टीम थोड़े दबाव में जरूर रहेगी। वहीं भारतीय खिलाड़ी अब इस टूर्नामेंट में भी अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखना चाहेंगे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now