CWC 2023: भारत की वर्ल्ड कप जीत के लिए रिवाबा जडेजा ने की प्रार्थना, अपने पति रविंद्र जडेजा के प्रदर्शन को लेकर भी दी प्रतिक्रिया 

(Photo Courtesy: Ravindra jadeja fan club Twitter)
(Photo Courtesy: Ravindra jadeja fan club Twitter)

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में शानदार प्रदर्शन जारी है। टीम इंडिया वर्ल्ड कप में पांच जीत दर्ज कर चुकी है। अब भारतीय टीम को अपना अगला मुकाबला 29 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ लखनऊ में खेलना है। टीम इंडिया के इस प्रदर्शन को देखते हुए फैंस को पूरी उम्मीद है कि इस बार वर्ल्ड कप का खिताब भारत की झोली में आएगा। इसी बीच भारतीय टीम के स्टार आलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की पत्नी रिवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja) ने भी खिताबी जीत को लेकर प्रार्थना की है।

रिवाबा जडेजा ने एएनआई से बात करते हुए कहा, ‘सबसे पहले मैं भारतीय क्रिकेट टीम और सभी फैंस को मुबारकबाद देना चाहती हूं। मैं अपने देश के लिए प्रार्थना करती हूं कि हम यह वर्ल्ड कप अपने नाम करें। मैं काफी खुश हूं कि हमने न्यूजीलैंड के खिलाफ 20 साल पहले का रिकॉर्ड तोड़ा है। एक समर्थक के रूप में मैं भारतीय क्रिकेट टीम से उनके प्रदर्शन को इसी तरह से जारी रखने की उम्मीद करूंगी। मेरी शुभकामनाएं भारतीय टीम के साथ हैं।’

अपने पति के प्रदर्शन पर बात करते हुए रिवाबा ने कहा, ‘जिस पोजीशन में रविंद्र जडेजा बल्लेबाजी करने आते हैं वह काफी दवाब का समय होता है। उनके पास इन परिस्थियों का काफी अनुभव है। वह टीम और कोच के विश्वास पर खरे उतरे हैं।'

वर्ल्ड कप में रविंद्र जडेजा ने अब तक कमाल का प्रदर्शन किया है। खासतौर पर गेंदबाजी में उन्होंने कई बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है। कुलदीप यादव के साथ उनकी जोड़ी अभी तक काफी हिट साबित हुई है। वहीं, बल्लेबाजी की बात करें तो रविंद्र जडेजा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था। जडेजा ने कीवी टीम के खिलाफ अंत तक बल्लेबाजी कर भारत को शानदार जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now