रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की वाइफ रिवाबा ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों में दिग्गज ऑलराउंडर के जबरदस्त प्रदर्शन को लेकर खुशी जाहिर की है। रिवाबा ने कहा कि जडेजा की प्राथमिकता हमेशा से ही क्रिकेट रहा है। उनके मुताबिक जडेजा का एट्टीट्यूड हमेशा पॉजिटिव रहता है और इसी वजह से इंजरी के बाद उन्होंने इतने शानदार तरीके से कमबैक किया।
रविंद्र जडेजा लंबे समय से इंजरी का शिकार थे लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से उन्होंने वापसी की और उनका कमबैक काफी जबरदस्त रहा। उन्होंने नागपुर और दिल्ली दोनों ही टेस्ट मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन करके भारतीय टीम को जीत दिलाई। दिल्ली टेस्ट मैच में रविंद्र जडेजा ने सिर्फ 42 रन देकर सात विकेट लिए। पहली पारी में भी उन्होंने 3 विकेट लिए थे और इस तरह से जडेजा ने कुल मिलाकर 10 विकेट चटकाए। इसी वजह से गेंदबाजी रैंकिंग में जडेजा को काफी फायदा हुआ है। वह सात स्थान के फायदे से नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं और सितम्बर, 2019 के बाद पहली बार टॉप 10 में शुमार हुए हैं।
रविंद्र जडेजा काफी पॉजिटिव रहते हैं - रिवाबा जडेजा
रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा ने बताया कि किस तरह जडेजा हर परिस्थिति में पॉजिटिव रहते हैं। एएनआई से बातचीत में उन्होंने कहा,
रविंद्र जडेजा बहुत ही पॉजिटिव प्लेयर हैं और उनका माइंडसेट भी काफी पॉजिटिव है। वो मैदान में काफी दृढ़ इरादे और सकारात्मकता के साथ उतरते हैं। ये उनकी सबसे बड़ी ताकत है। क्रिकेट उनकी टॉप प्रायोरिटी है और वो अपने गेम से काफी अटैच हैं। उन्होंने एनसीए में अपना रिहैब किया था और बीसीसीआई के कोचों और फिजियो ने उनकी काफी मदद की थी। अब उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 14 साल पूरे कर लिए हैं। उन्हें पता है कि उनकी ताकत क्या है और इंजरी के दौरान उन्होंने इस पर ही मेहनत की और नतीजा सबके सामने है।