जंगल में मंगल करते नजर आए रविंद्र जडेजा, सोशल मीडिया पर साझा की तस्वीर

रविंद्र जडेजा द्वारा ट्विटर पर साझा की हुई तस्वीर
रविंद्र जडेजा द्वारा ट्विटर पर साझा की हुई तस्वीर

भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं। अकसर ही वो ट्विटर और इंस्टाग्राम पर अपनी जिंदगी से जुड़े पोस्ट साझा करते रहते हैं। इसी कड़ी में उन्होंने फिर से एक तस्वीर अपने फैंस के साथ शेयर की है जो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल होने लगी है। इस तस्वीर के साथ उन्होंने एक मजेदार कैप्शन भी लिखा है।

रविंद्र जडेजा पिछले कुछ समय से घुटने की चोट के कारण भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे हैं। टी20 वर्ल्ड कप से पहले वो टीम से बाहर हो गए थे और तब से ही वो रिकवरी के लिए जमकर प्रयास कर रहे हैं। जडेजा घुटने की सर्जरी के बाद बेंगलुरु की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में वापसी के लिए पसीना बहा रहे हैं।

इस दौरान वो कुछ खाली समय अपने लिए भी निकाल रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने एक तस्वीर अपने ऑधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर साझा की है। इस तस्वीर में वह एक जंगल सी जगह के बीच में बैठे हुए हैं जहां एक कैंप लगा हुआ था और बैठने के लिए जगह बनी हुई है। इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा,

जंगल में मंगल।

जडेजा की इस तस्वीर पर फैंस कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कई फैंस उन्हें जल्दी ही फिर से मैदान पर खेलते हुए देखना चाहते हैं, वहीं कई फैंस जडेजा के स्टाइल की तारीफ भी कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा कि जडेजा आप अपने आप पर ध्यान दें आप सबसे बेहतर हैं और कोई भी आपकी बराबरी का नहीं है। आप किसी और की बातों पर ध्यान ना दें।

बता दें, इस आईपीएल के लिए रविंद्र जडेजा को चेन्नई सुपर किंग्स ने रिटेन किया है। आईपीएल 2023 में वो सीएसके के लिए ही खेलते नजर आएंगे जिसके लिए उनके फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं। आईपीएल के लिए हुई नीलामी के बाद फैंस सीएसके के स्क्वाड से काफी खुश नजर आ रहे हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment