3 reasons why Ravindra Jadeja should not be dropped from Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच शुक्रवार से पर्थ में शुरू होने जा रहा है। इस टेस्ट मैच के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार हैं। 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में खेलेगी, जो रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में टीम को लीड करेंगे।
पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में कुछ नाम तय हैं, वहीं कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें लेकर स्थिति साफ नहीं हैं। इनमें से भारतीय टीम के पास स्पिन ऑलराउंडर के रूप में 3 विकल्प हैं, जिसमें आर अश्विन, वॉशिंगटन सुदर और रवींद्र जडेजा हैं। अब इनमें से किसे जगह मिलेगी, ये तो वक्त ही बताएगा। लेकिन चलिए आपको इस आर्टिकल में हम बताते हैं वो 3 वजह क्यों टीम इंडिया को पर्थ टेस्ट से रवींद्र जडेजा को नहीं करना चाहिए ड्रॉप।
3. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने का अच्छा अनुभव
रवींद्र जडेजा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने का अच्छा अनुभव है। इस दिग्गज खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में 2013 से अब तक 17 टेस्ट मैच खेले हैं। जडेजा ने इस दौरान 28.50 की औसत से 570 रन बनाने के साथ ही 20 से भी कम की औसत से 89 विकेट लिए हैं। ऐसे में वो टीम के लिए कारगर साबित हो सकते हैं।
2. अश्विन की तुलना में बेहतर रिकॉर्ड
भारतीय टीम की स्पिन गेंदबाजी पिछले एक दशक से भी ज्यादा वक्त से आर अश्विन और रवींद्र जडेजा के ईर्द-गिर्द रही है। ये दोनों ही गेंदबाज टीम के लिए बहुत ही बड़ा योगदान देते रहे हैं। जब ऑस्ट्रेलिया में खेलने की बात हो तो यहां जडेजा के आंकड़े अश्विन की तुलना में कुछ बेहतर हैं। अश्विन ने कंगारू सरजमीं पर अब तक 10 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 39 विकेट ही निकाल सके हैं और 24 की औसत से 384 रन बनाए हैं। वहीं जडेजा ने 4 टेस्ट खेले हैं और 43.75 की औसत से 175 रन बनाने के अलावा 14 विकेट लेने में सफल रहे हैं। ऐसे में जडेजा एक आदर्श चॉइस होंगे।
1. बल्लेबाजी में लेना जानते हैं जिम्मेदारी
रवींद्र जडेजा टीम इंडिया के लिए पिछले कई सालों से खेल रहे हैं। उन्होंने खुद को भारत के लिए सबसे बेहतरीन टेस्ट ऑलराउंडर के रूप में अपने आपको साबित किया है। जडेजा ना सिर्फ स्पिन गेंदबाजी से कमाल करते रहे हैं, बल्कि बल्लेबाजी से भी वो एक बल्लेबाज की तरह जिम्मेदारी के साथ प्रदर्शन करते आ रहे हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए कई बार एक बल्लेबाज के तौर पर भी मैच में शानदार प्रदर्शन किया है।