Ravindra Jadeja Stuck In Bengaluru Traffic: भारतीय खिलाड़ी रविंद्र जडेजा भारतीय क्रिकेट टीम का जाना- माना नाम हैं। भारत के अनुभवी क्रिकेटर ने इस साल जून में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की टी20 विश्व कप जीत के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। वहीं रविंद्र जडेजा ने 2023 में आखिरी वनडे खेला था। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अब जडेजा पॉलिटिक्स में नजर आ सकते हैं। विधानसभा चुनाव के दौरान रविंद्र जडेजा ने पत्नी रिवाबा के लिए कई रोड शो भी किए थे। फिलहाल जडेजा इसी महीने से शुरू होने वाली बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलते नजर आ सकते हैं। हाल ही में रविंद्र जडेजा ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की है जिस पर उन्होंने बेंगलुरू के ट्रैफिक के बारे में बताया है।
रविंद्र जडेजा ने शेयर की इंस्टाग्राम स्टोरी
रविंद्र जडेजा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, वह अपनी पत्नी रिवाबा के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। इंस्टाग्राम पर रविंद्र जडेजा के 9.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं। वहीं हाल ही में रविंद्र जडेजा ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है जिसमें उन्होंने बेंगलुरू ट्रैफिक का मजाक उड़ाते हुए स्टोरी में लिखा कि Empty roads temporary traffic permanent , खाली रोड कभी- कभी होती हैं लेकिन ट्रैफिक हमेशा होता है।
बेंगलुरू के रोड ट्रैफिक के बारे में सोशल मीडिया पर अक्सर वीडियो आते रहते हैं। दिन हो या रात वहां की रोड हमेशा भरी रहती हैं।
हाल ही में रविंद्र जडेजा ने ली बीजेपी की सदस्यता
भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर प्लेयर रवींद्र जडेजा हाल ही में भारतीय जनता पार्टी के सदस्य बन गए हैं। क्रिकेट जगत में अपनी फील्डिंग के लिए मशहूर रविंद्र जडेजा ने गुरुवार को ही पार्टी द्वारा देशव्यापी शुरू की गई सदस्यता अभियान में अपना नाम लिखवाया। रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा ने गुरुवार को सोशल मीडिया साइट X पर इसकी जानकारी दी। आपको बता दें कि रविंद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा पहले से ही जामनगर नॉर्थ सीट से पार्टी की विधायक हैं। सदस्यता लेने के बाद रविंद्र जडेजा के फैंस कयास लगा रहे हैं कि भविष्य में रविंद्र जडेजा चुनावी मैदान में उतर सकते हैं।