Ravindra Jadeja Takes BJP Membership : टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा इन दिनों ब्रेक पर चल रहे हैं। पहले उनके दलीप ट्रॉफी में खेलने के कयास लगाए जा रहे थे लेकिन इसके बाद खबर आई कि वो इस टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे। अब रविंद्र जडेजा बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से शुरू हो रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे। हालांकि इससे पहले रविंद्र जडेजा को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। मीडिया में खबरें हैं कि उन्होंने राजनीति में एंट्री की है और बीजेपी ज्वॉइन कर लिया है। हालांकि जडेजा ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है।
मिस्ड कॉल देकर BJP के सदस्य बने रविंद्र जडेजा
दरअसल इन दिनों पूरे देश में बीजेपी की तरफ से सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। इसके जरिए आप मिस्ड कॉल देकर बीजेपी के सदस्य बन सकते हैं। चुंकि रविंद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा बीजेपी के ही टिकट से विधायक हैं। ऐसे में रविंद्र जडेजा ने भी बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है। इसकी जानकारी उनकी पत्नी ने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी है।
रविंद्र जडेजा टी20 इंटरनेशनल से ले चुके हैं संन्यास
रविंद्र जडेजा की अगर बात करें तो टी20 इंटरनेशनल से वह पहले ही संन्यास ले चुके हैं। टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेलने के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा के साथ रविंद्र जडेजा ने भी अपने संन्यास का ऐलान कर दिया था। उन्होंने कहा था कि वो अब टी20 इंटरनेशनल में नहीं खेलेंगे। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या अब जडेजा पूरी तरह से क्रिकेट को अलविदा कहकर पॉलिटिक्स में चले जाएंगे।
रविंद्र जडेजा का करियर काफी शानदार रहा है। उन्होंने अभी तक टीम इंडिया के लिए 72 टेस्ट और 197 वनडे मुकाबले खेले हैं। इस दौरान जडेजा ने टेस्ट मैचों में 3036 रन और वनडे मुकाबलों में 2756 रन बनाए हैं। इसके अलावा वो 294 टेस्ट विकेट और वनडे में 220 विकेट ले चुके हैं। टी20 इंटरनेशनल में भी रविंद्र जडेजा ने 74 मैच में 54 विकेट लिए थे और 515 रन बनाए थे। जडेजा पिछले कई सीजन से आईपीएल में भी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शानदार खेल दिखा रहे हैं।