भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने पिछले महीने रणजी ट्रॉफी के मैच में खेलकर शानदार तरीके से वापसी की। जडेजा भारत के लिए आखिरी बार एशिया कप 2022 में खेले थे। उस टूर्नामेंट के दौरान उनके घुटने में चोट लग गई थी और बाद में उन्हें सर्जरी भी करानी पड़ी थी, जिसकी वजह से वह टी20 वर्ल्ड कप भी नहीं खेल पाए थे। उन्होंने काफी समय नेशनल क्रिकेट अकादमी में रिहैब किया और अपनी फिटनेस को हासिल करने के लिए खूब मेहनत की। चयनकर्ताओं ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय स्क्वाड में चुना था लेकिन उनके सामने रणजी ट्रॉफी में मुकाबला खेलकर फिटनेस साबित करने की शर्त रख दी थी, जिसे उन्होंने बखूबी पूरा किया।
पिछले महीने सौराष्ट्र के लिए रविंद्र जडेजा ने एक रणजी मुकाबला खेला। तमिलनाडु के खिलाफ उन्होंने घातक गेंदबाजी की थी और मैच की दूसरी पारी में सात विकेट चटकाए थे। हालाँकि, उस मुकाबले से पूर्व बाएं हाथ के ऑलराउंडर के मन में कई संदेह थे और इस चीज का खुलासा, उन्होंने खुद किया है। चोट के बाद वापसी करने वाले जडेजा को संदेह था कि उनका शरीर फर्स्ट क्लास क्रिकेट की कठोरता को बरकरार रख पाएगा या नहीं।
बीसीसीआई के द्वारा साझा गए किये वीडियो में जडेजा ने कहा,
जब मैं मैदान पर गया, तो मुझे थोड़ा अजीब लगा क्योंकि मैं पांच महीने तक धूप में नहीं था और इनडोर ट्रेनिंग में शामिल था। मुझे संदेह था कि मेरा शरीर 90 ओवर तक टिक पाएगा या नहीं। पहला दिन काफी मुश्किल भरा रहा और चेन्नई का गर्म मौसम आप पर भारी पड़ सकता है। धीरे-धीरे, मेरे शरीर को परिस्थितियों की आदत हो गई। उस मैच के बाद मैं कह सकता हूं कि मैं फिट हूं और मैं चार दिवसीय और पांच दिवसीय क्रिकेट खेल सकता हूं। सौभाग्य से, मैंने अच्छा प्रदर्शन किया और विकेट हासिल किए। एक खिलाड़ी के रूप में, आपको हमेशा उस आत्मविश्वास की आवश्यकता होती है और मैंने विकेट लेकर इसे प्राप्त किया।
उम्मीद है कि यहाँ से सब अच्छा हो - रविंद्र जडेजा
रविंद्र जडेजा नागपुर में भारतीय टीम के साथ हैं और उन्होंने बल्लेबाजी का अभ्यास भी किया। बाएं हाथ के ऑलराउंडर को उम्मीद है कि अब जो भी होगा वो अच्छा होगा। उन्होंने कहा,
मुझे खुशी है कि एक मैच खेलने के बाद मैं आगामी सीरीज की तैयारी कर रहा हूं। उम्मीद है कि यहां से जो भी होगा, अच्छा होगा।