रणजी ट्रॉफी में खेलने से पहले रविंद्र जडेजा की बड़ी प्रतिक्रिया, खुद को टेस्ट करने के इरादे से उतरेंगे 

रविंद्र जडेजा सौराष्ट्र की कप्तानी करेंगे
रविंद्र जडेजा सौराष्ट्र की कप्तानी करेंगे

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) पिछले काफी महीनों से मैदान से दूर हैं। पिछले साल सितंबर में घुटने पर लगी चोट के बाद से ही इस स्टार ऑलराउंडर को काफी समय के लिए बाहर रहना पड़ा। अपनी इस चोट की वजह से जडेजा टी20 वर्ल्ड कप भी नहीं खेल पाए थे, वहीं एशिया कप के बीच से ही बाहर हो गए थे। हालाँकि, बाएं हाथ का ऑलराउंडर अब फिट हो चुका है और मैदान में वापसी को तैयार है।

अगले महीनें से टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलनी है। इस सीरीज में कुल चार टेस्ट खेले जायेंगे। पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम का चयन किया गया, जिसमें रविंद्र जडेजा का भी नाम शामिल है। हालाँकि, उनका चयन फिटनेस साबित करने पर ही होगा।

ऐसे में जडेजा को अपनी फिटनेस को परखने का मौका रणजी के रण में मिला है, जहां वो अपनी घरेलू टीम सौराष्ट्र के लिए मंगलवार से रणजी मैच के जरिए काफी समय के बाद मैदान में उतरने जा रहे हैं। वह अपनी टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। उनकी नजरें एक बार फिर से अपने आत्मविश्वास को हासिल करने पर हैं, जिससे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मदद मिल सके।

जडेजा की प्राथमिकता 100 प्रतिशत फिट होने की है

चेन्नई में ट्रेनिंग के बाद रिपोर्टर्स से बात करते हुए जडेजा ने कहा,

मैं मैदान पर वापस आ गया हूं, मैं बहुत उत्साहित हूं, और मैं मैच का इंतजार कर रहा हूं। मेरी पहली प्राथमिकता मैदान पर उतरना है और 100 प्रतिशत फिट होना है। यह मेरी प्राथमिकता है। एक बार जब मैं 100 प्रतिशत फिट हो जाऊंगा, तो मैं अपने कौशल पर और अधिक काम करूंगा, चाहे वह बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी। मैं एनसीए में 20 दिन के लिए गया था। मैं अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी पर काम कर रहा था। लेकिन मैच की बात अलग है। मैं ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले एक मैच चाहता था, इसलिए मैं यहां हूं। उम्मीद है, मैं पूरी तरह से ठीक हो जाऊंगा।

Quick Links