चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। खबरों के मुताबिक पिछले साल जब रविंद्र जडेजा को बीच सीजन कप्तानी से हटाया गया था तो उससे वो काफी नाराज हो गए थे। हालांकि बाद में एम एस धोनी के समझाने के बाद वो मान गए थे।
रविंद्र जडेजा को पिछले सीजन चेन्नई सुपर किंग्स का कप्तान बनाया गया था। हालांकि उनकी कप्तानी में टीम का परफॉर्मेंस काफी खराब रहा था। टीम को लगातार कई मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद जडेजा को कप्तानी से हटाकर उनकी जगह एम एस धोनी को दोबारा कप्तान बना दिया गया था। वहीं जडेजा कुछ मैचों से बाहर भी रहे थे और इसके बाद इंजरी की वजह से पूरी तरह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए। बीच-बीच में ये भी खबरें आईं कि जडेजा और सीएसके के बीच सबकुछ ठीक नहीं है। हालांकि नए सीजन से पहले रविंद्र जडेजा को टीम ने एक बार फिर रिटेन किया और सभी अफवाहों पर विराम लग गया।
कप्तानी चले जाने से नाराज थे रविंद्र जडेजा - रिपोर्ट
वहीं अब खुलासा हुआ है कि जडेजा कप्तानी से हटाए जाने से नाराज थे। क्रिकबज्ज की रिपोर्ट के मुताबिक रविंद्र जडेजा टीम होटल से भी बाहर चले गए थे। हालांकि इसके बाद एम एस धोनी और सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथ के साथ उनकी लंबी बातचीत हुई और तब जाकर ये मसला हल हुआ। रिपोर्ट के मुताबिक जडेजा ने धोनी और काशी विश्वनाथ को बताया कि उन्हें किस बात से नाराजगी थी।
आपको बता दें कि हाल ही में जडेजा और धोनी की तस्वीरें सामने आई थीं जिसमें दोनों ही प्लेयर एक साथ मैदान में टहल रहे थे। आईपीएल 2022 के बाद पहली बार दोनों दिग्गज एक साथ नजर आये हैं, जिसे देखकर फैंस एक बार फिर से उत्साहित हैं।