भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) इंजरी की वजह से बांग्लादेश के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज दोनों से ही बाहर हो गए हैं। जडेजा अभी तक अपनी इंजरी से पूरी तरह ठीक नहीं हो पाए हैं और इसी वजह से वो इस टूर पर हिस्सा नहीं ले पाएंगे। वहीं अब खबरें आ रही हैं कि उनकी जगह पर बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए उत्तर प्रदेश के युवा स्पिन गेंदबाज सौरभ कुमार को मौका दिया जाएगा।
रविंद्र जडेजा की अगर बात करें तो वो अपने घुटने की चोट से अभी भी उबर नहीं पाए हैं। एशिया कप के दौरान ही वो इंजरी का शिकार हो गए थे। भारत के लिए जडेजा ने आखिरी मैच 31 अगस्त को दुबई में हांगकांग के खिलाफ खेला था। इसके बाद उनको एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ा था। उनके घुटने की सर्जरी हुई थी और इसी वजह से वो लंबे समय के लिए बाहर हो गए थे।
बांग्लादेश टूर के लिए हाल ही में आरसीबी के ऑलराउंडर खिलाड़ी शाहबाज अहमद को उनकी जगह वनडे टीम में शामिल किया गया था। अब खबरें आ रही हैं कि टेस्ट टीम में सौरभ कुमार को जगह मिल सकती है जो बांग्लादेश टूर पर इंडिया ए टीम का हिस्सा होंगे।
सौरभ कुमार लेंगे टेस्ट टीम में रविंद्र जडेजा की जगह
क्रिकट्रैकर में छपी खबर के मुताबिक 'उत्तर प्रदेश के लेफ्ट ऑर्म स्पिनर सौरभ कुमार जो इंडिया ए टीम का हिस्सा हैं उन्हें रविंद्र जडेजा की जगह पर टीम में शामिल किया जाएगा। जडेजा अभी अपने घुटने की चोट से ठीक नहीं हो पाए हैं। आने वाले दिनों में सेलेक्टर्स उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान कर देंगे।'
बांग्लादेश दौरे पर टीम इंडिया को तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज का पहला मैच 4 दिसम्बर को खेलना है। दूसरा मैच 7 दिसम्बर को खेला जाएगा। दोनों ही मैच ढाका में होने हैं। इसके बाद तीसरा मैच 10 दिसम्बर को चटगांव में खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज 14 दिसम्बर से शुरू होगी। इस तरह टीम इंडिया वहां तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलेगी।