भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर के मुताबिक जडेजा को टी20 वर्ल्ड कप के प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।
दरअसल हाल ही में दिनेश कार्तिक और हार्दिक पांड्या ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में लोअर ऑर्डर में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। इसी वजह से सेलेक्टर्स को अब इन दोनों खिलाड़ियों के रूप में एक और विकल्प मिल गया है। अक्षर पटेल ने भी साउथ अफ्रीका सीरीज में सातवें नंबर पर खेला था। वहीं जडेजा का परफॉर्मेंस आईपीएल 2022 के दौरान अच्छा नहीं रहा था। इसके अलावा वो इंजरी की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे और उसके बाद से अभी तक वापसी नहीं कर पाए हैं।
भारतीय टीम के पास अब काफी विकल्प हैं - संजय मांजरेकर
संजय मांजरेकर का मानना है कि रविंद्र जडेजा की जगह अक्षर पटेल को टीम में जगह मिल सकती है। फर्स्टपोस्ट से बातचीत में संजय मांजरेकर ने कहा,
दिनेश कार्तिक ने निश्चित रूप से दिखाया है कि वो छठे या सातवें नंबर पर एक बल्लेबाज के तौर पर खेल सकते हैं। जिस तरह का इम्पैक्ट उन्होंने डाला है वो काफी शानदार है। आईपीएल और साउथ अफ्रीका सीरीज में उन्होंने लाजवाब प्रदर्शन किया। इसी वजह से जडेजा के लिए आसान नहीं होगा कि वो आकर उनकी जगह पर खेलें। भारतीय टीम अक्षर पटेल को भी खिला सकती है। अब इस टीम के पास हार्दिक पांड्या भी हैं, दिनेश कार्तिक लोअर ऑर्डर में बैटिंग कर रहे हैं और ऋषभ पंत भी हैं। इसीलिए जडेजा के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह बनाना आसान नहीं होगा।
आपको बता दें कि भारतीय टीम को अब आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है। हालांकि जडेजा का चयन इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच के लिए हुआ है।