भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने चौंकाने वाली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि जडेजा वर्ल्ड कप के दौरान भारत के लिए ज्यादा विकेट नहीं लेंगे।
रविंद्र जडेजा को एशिया कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा इस बात की पूरी संभावना है कि उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी भारतीय टीम में शामिल किया जाएगा।
आकाश चोपड़ा के मुताबिक रविंद्र जडेजा का चयन टी20 वर्ल्ड कप के लिए जरूर होगा लेकिन वो विकेट नहीं चटका पाएंगे। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा 'रविंद्र जडेजा निश्चित तौर पर टी20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे, ये आपको भी पता है और मुझे भी पता है। लेकिन वो आपको ज्यादा विकेट लेकर नहीं दे पाएंगे। अगर हम उनके आंकड़ों को देखें तो टी20 वर्ल्ड कप के बाद से उन्होंने कुल मिलाकर 7 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान केवल 4 ही विकेट लिए हैं। उनका औसत 43 से ऊपर का रहा है और इकॉनमी भी 8.5 के करीब रही है, जो सही नहीं है।'
रविंद्र जडेजा से विकेटों की उम्मीद मत कीजिए - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा के मुताबिक आईपीएल में भी रविंद्र जडेजा का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा था। उन्होंने आगे कहा 'ऐसा नहीं है कि केवल इंटरनेशनल मुकाबलों में ही जडेजा विकेट नहीं ले पा रहे हैं, बल्कि आईपीएल में भी ऐसा देखने को मिल रहा है। उन्होंने पिछले आईपीएल में कुल मिलाकर 10 मैच खेले थे और लगभग 50 की औसत से 5 विकेट चटकाए थे। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 7.50 का रहा था। वो आपके विकेट टेकर नहीं हैं, बल्कि वो आपके लिए बैटिंग और फील्डिंग में ज्यादा योगदान देंगे। इसलिए उनसे विकेटों की उम्मीद मत कीजिए।'