रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) अगले महीने बांग्लादेश (Bangladesh) के दौरे पर नहीं जा पाएंगे। एशिया कप के बाद से चोटिल होने के बाद वह अब तक ठीक नहीं हो पाए हैं। बांग्लादेश दौरे पर शायद उनको रिप्लेस करना होगा। वह दौरे के लिए एकदिवसीय और टेस्ट दोनों टीमों में कंडीशन के आधार पर शामिल थे। ठीक नहीं होने की स्थिति में उनको बाहर होना था।
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई और उनके गृह नगर राजकोट के सूत्रों ने कहा है कि जडेजा अगस्त में एशिया कप के दौरान लगी चोट से पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाए हैं। भारत के लिए जडेजा का आखिरी मैच 31 अगस्त को दुबई में हांगकांग के खिलाफ था। इसके बाद उनको एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ा था।
बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा करते समय बीसीसीआई ने उल्लेख किया था कि दौरे में जडेजा की भागीदारी फिटनेस के ऊपर निर्भर है। ऐसा में माना जा सकता है कि जडेजा की जगह कोई अन्य खिलाड़ी टीम में शामिल होगा। हालांकि यह देखना होगा कि बीसीसीआई उनकी जगह किस खिलाड़ी का चयन करती है। फ़िलहाल जडेजा के नहीं खेलने को लेकर बोर्ड की तरफ से भी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
हालांकि नए नाम का ऐलान करने के लिए बीसीसीआई के पास चयन समिति नहीं है। बोर्ड ने पुरानी चयन समिति को भंग करते हुए नए आवेदन आमंत्रित किये हैं। ऐसे में यह देखना भी अहम होगा कि सलेक्शन कमिटी में नए नाम कौन से आते हैं।