Sports Minister honored viral girl Sushila Meena: सुशीला मीणा आजकल अपने बॉलिंग एक्शन के कारण देशभर में चर्चा का विषय बनी हुई है। हर तरफ उनकी बातें हो रही हैं। क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर भी सुशीला मीणा की तारीफ कर चुके हैं। सचिन ने सुशीला मीणा के गेंदबाजी एक्शन को भारतीय दिग्गज जहीर खान से मिलता-जुलता बताया था। तब से सुशीला मीणा की लोकप्रियता और भी ज्यादा बढ़ गई है।
इसी बीच रविवार को सुशीला को राजस्थान सरकार की ओर से सपरिवार जयपुर बुलाया गया। यहां सवाई मानसिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, कानून मंत्री जोगाराम पटेल और राजस्व मंत्री हेमंत मीणा की मौजूदगी में सुशीला मीणा को राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) की ओर से गोद लेने का ऐलान किया है। अब सुशीला मीणा की पूरी जिम्मेदारी RCA उठाएगा।
सुशीला मीणा ने खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के साथ खेला क्रिकेट
इस दौरान खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने सुशीला मीणा के साथ क्रिकेट खेला। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि सुशीला वीडियो में बॉलिंग करती हुई नजर आ रही हैं और मंत्री राठौड़ उस पर शॉट खेलने के प्रयास में बोल्ड हो गए। वहीं इस सम्मान समारोह में खेल मंत्री की तरफ से सुशीला मीणा को नई क्रिकेट किट भी गिफ्ट की गई। अब सुशीला के खाने-पीने, रहने और पढ़ने के साथ-साथ क्रिकेट को सिखाने की सारी जिम्मेदारी राजस्थान क्रिकेट एकेडमी की होगी।
ऐसे सुर्खियों में आईं सुशीला मीणा
सुशीला मीणा का नाम तब सुर्खियों में आया था जब क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ की थी। सचिन तेंदुलकर ने सुशीला के गेंदबाजी एक्शन की सराहना की थी। सचिन के इस पोस्ट सुशीला मीणा के वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया गया, जिसके बाद कई पत्रकारों मे सुशीला का इंटरव्यू भी लिया। सुशीला राजस्थान के एक छोटे से गांव की रहने वाली हैं। स्कूल के टीचर ने ही उन्हें क्रिकेट के बेसिक गुण सिखाए हैं। सुशीला पिछले दो सालों से क्रिकेट सीख रही हैं।