महिला प्रीमियर लीग (WPL) का पहला सीजन 2023 में खेला गया था। इस लीग को फैंस का खूब प्यार मिला था। हालांकि इस लीग में भी फैंस के बीच लोकप्रिय रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की महिला टीम का सफर कुछ खास नहीं रहा था और टीम फाइनल में नहीं पहुंच पाई थी। वहीं अब 2024 महिला प्रीमियर लीग से पहले आरसीबी ने बड़ा बदलाव किया है। दरअसल, टीम ने अपने हेड कोच बेन सॉयर को उनके पद से हटाकर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज कोच ल्यूक विलियम्स (Luke Williams) को टीम का नया हेड कोच बनाये जाने की घोषणा की।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि ल्यूक विलियम्स आरसीबी के महिला टीम के साथ हेड कोच के रूप में जुड़ेंगे। हेड कोच बनने के बाद ल्यूक विलियम्स ने खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि मैं टीम के साथ जुड़ने के लिए उत्सुक हूं।
आपको बता दें कि ल्यूक विलियम्स कोच के क्षेत्र में काफी लोकप्रियता हासिल है। उनकी कोचिंग में ही महिला बिग बैश लीग में एडिलेड स्ट्राकर्स ने 2022-23 सीजन में खिताब अपने नाम किया था। वह पिछले चार सालों से एडिलेड स्ट्राइकर्स से जुड़े हुए हैं। इसमें टीम दो बार महिला बिगबैश लीग में उपविजेता भी रही है।
बिग बैश लीग के अलावा विलियम्स की कोचिंग में ही महिला हंड्रेड टूर्नामेंट में साउदर्न ब्रेव ने खिताब जीता था। ल्यूक इस टीम के सहायक कोच थे। ऐसे में उनके इस अनुभव को देखते हुए उम्मीद यही लगाई जा रही है कि आरसीबी टीम की किस्मत भी खुलेगी और 2024 का खिताब टीम अपने नाम करेगी।
गौरतलब है कि आरसीबी का प्रदर्शन 2023 सीजन में काफी खराब रहा था। टीम ने लीग स्टेज में आठ मुकाबले खेले थे और उन्हें सिर्फ दो मैचों में जीत नसीब हुई थी। उन्होंने पांच टीमों वाले टूर्नामेंट का समापन चौथे स्थान पर किया था।