Anuj Rawat On His Comaprison With Adam Gilchrist : आईपीएल में आरसीबी के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज अनुज रावत ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जिस हिसाब से वो चौके-छक्के लगाते हैं, उसे देखते हुए लोग उनकी तुलना एडम गिलक्रिस्ट से करते हैं। अनुज रावत के मुताबिक लोग उन्हें गुड़गांव का एडम गिलक्रिस्ट बुलाते हैं।
अनुज रावत की अगर बात करें तो वह इस वक्त दिल्ली प्रीमियर लीग में हिस्सा ले रहे हैं। उनका प्रदर्शन इस लीग में काफी अच्छा रहा है। उन्होंने अभी तक कुल मिलाकर 7 मैच खेले हैं और 157 की जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 276 रन बनाए हैं। वो अभी तक 17 चौके और 21 छक्के लगा चुके हैं और एक शतक भी जड़ चुके हैं। अनुज रावत दिल्ली प्रीमियर लीग में इस वक्त चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
एडम गिलक्रिस्ट से तुलना होना काफी सम्मान की बात है - अनुज रावत
अनुज रावत के मुताबिक जिस तरह की वो बल्लेबाजी करते हैं, उसी वजह से लोग उनकी तुलना एडम गिलक्रिस्ट से भी करते हैं। एनडीटीवी के मुताबिक उन्होंने कहा,
मुझे एडम गिलक्रिस्ट काफी पसंद हैं। फैंस मुझे गुड़गांव गिलक्रिस्ट बुलाते हैं और यह मेरे लिए काफी सम्मान की बात है।
अनुज रावत की अगर बात करें तो आईपीएल में वो विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिए खेलते हैं। हालांकि उनके लिए पिछला सीजन अच्छा नहीं रहा था और वो 5 मैचों में सिर्फ 98 रन ही बना पाए थे। अब देखने वाली बात होगी कि आईपीएल के आगामी सीजन से पहले आरसीबी की टीम उन्हें रिटेन करती है या रिलीज करती है। इस बार आईपीएल का मेगा ऑक्शन होने वाला है और इसी वजह से टीमों के लिए ज्यादा खिलाड़ियों को रिटेन करना संभव नहीं होगा।
आरसीबी के पास रिटेन करने के लिए कई सारे विकल्प हैं। टीम दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को तो रिटेन करेगी ही। इसके अलावा फाफ डू प्लेसी और मोहम्मद सिराज पर भी भरोसा जताया सकता है। सिराज आरसीबी की तेज गेंदबाजी लाइन अप का एक अहम हिस्सा हैं। इसी वजह से उनको भी शायद इस बार रिटेन कर लिया जाए।