RCB के खिलाड़ी ने मचाया धमाल, तूफानी पारी खेल टीम को फाइनल में दिलाई एंट्री

Photo Credit: Devdutt Padikkal Instagram
Photo Credit: Devdutt Padikkal Instagram

Karnataka vs Haryana First Semi-Final of VHT Report: विजय हजारे ट्रॉफी 2024/25 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला कर्नाटक और हरियाणा के बीच खेला गया, जिसमें मयंक अग्रवाल की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट से जीत हासिल की। इस जीत की मदद से कर्नाटक ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। मुकाबले में पहले खेलते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 237 रन बनाए थे। कर्नाटक ने इस लक्ष्य को 47.2 ओवरों में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। कर्नाटक की ओर से इस जीत के हीरो देवदत्त पडीक्कल रहे

Ad

हरियाणा के बल्लेबाजों ने किया निराश

मुकाबले की शुरुआत में मयंक अग्रवाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले खेलते हुए हरियाणा की शुरुआत अच्छी नहीं रही। अर्श रंगा के रूप में हरियाणा ने अपना पहला विकेट 32 के स्कोर पर खोया। हालांकि, इसके बाद हिमांशु राणा और कप्तान अंकित कुमार ने मोर्चा संभाला। दोनों ने मिलकर स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। ऐसा लग रहा था कि हरियाणा एक बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल रहेगी। लेकिन ऐसा हुआ नहीं।

अंकित कुमार (48) का विकेट गिरने के बाद कर्नाटक के गेंदबाज हरियाणा पर हावी हो गए। 118 के स्कोर पर हरियाणा ने अपना तीसरा विकेट गंवाया। इसके बाद टीम का और कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। इस तरह पूरे ओवर खेलने के बाद हरियाणा ने 9 विकेट गंवाकर 237 रन बनाए। कर्नाटक की तरफ से अभिलाष शेट्टी ने सबसे ज्यादा विकेट झटके। वह अपने 10 ओवर के स्पेल में 34 रन देकर 4 विकेट लेने में सफल रहे।

देवदत्त पडीक्कल बने कर्नाटक की जीत के हीरो

जवाबी पारी में कर्नाटक की शुरुआत बेहद खराब रही थी। टीम के कप्तान मयंक अग्रवाल डक पवार आउट हुए। लेकिन इसके बाद आरसीबी के नए बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल ने जिम्मेदारी संभाली और टिक कर बल्लेबाजी की। उन्होंने 113 गेंदों पर 86 रन की अहम पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। पडीक्कल के अलावा रविचंद्रन स्मरण ने भी 76 रन की अहम पारी खेली। इन पारियों की मदद से कर्नाटक ने इस लक्ष्य को 48वें ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया और टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications