Birmingham Phoenix Announced His Captain : इंग्लैंड में होने वाले द हंड्रेड टूर्नामेंट की तैयारियां अभी से शुरु हो गई हैं। कुछ दिन पहले ही प्लेयर्स का ड्रॉफ्ट हुआ जिसमें कई सारे बेहतरीन खिलाड़ियों का चयन किया गया। अब टीमें एक-एक करके अपने कप्तान का ऐलान कर रही हैं। इसी कड़ी में बर्मिंघम फोनिक्स की टीम ने ऑलराउंडर खिलाड़ी लियाम लिविंगस्टोन को अपनी टीम का नया कप्तान बनाया है। द हंड्रेड टूर्नामेंट में लियाम लिविंगस्टोन बर्मिंघम फोनिक्स की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे। उनके नाम पर मुहर लग गई है।
लियाम लिविंगस्टोन टूर्नामेंट के आगाज से ही बर्मिंघम की टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने टीम के लिए टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन भी बनाए हैं। लियाम लिविंगस्टोन ने बर्मिंघम फोनिक्स के लिए अभी तक खेले सीजन में कुल 755 रन बनाए हैं और इस दौरान 52 छक्के भी जड़े हैं। टूर्नामेंट के इतिहास में किसी भी बल्लेबाज द्वारा यह सर्वाधिक छक्कों का रिकॉर्ड है। इससे पहले मोईन अली बर्मिंघम के कप्तान थे लेकिन उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट से संन्यास ले लिया है और इसी वजह से अब लियाम लिविंगस्टोन को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।
लियाम लिविंगस्टोन ने कप्तानी मिलने को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया
बर्मिंघम फोनिक्स का कप्तान बनाए जाने के बाद लियाम लिविंगस्टोन ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा,
बर्मिंघम फोनिक्स का कप्तान बनाए जाने से मैं काफी खुश हूं। द हंड्रेड के आगाज से ही एजबेस्टन मेरा होम ग्राउंड रहा है। पहले चार सालों में हमें जिस तरह का सपोर्ट मिला है वह काफी जबरदस्त है। मोईन अली ने काफी जबरदस्त काम किया है और मैं यही उम्मीद करता हूं कि उन्होंने जहां से छोड़ा है, वहीं से टीम को आगे लेकर जाऊं। स्क्वाड इस वक्त काफी अच्छा लग रहा है। टीम के पास जैकब बेथल और बेन डकेट समेत कई सारे बेहतरीन खिलाड़ी हैं। हम सब यही उम्मीद कर रहे हैं कि बर्मिंघम के लिए इस समर पहली बार ट्रॉफी घर लेकर आएं और अपने फैंस को एंटरटेन करें।
आपको बता दें कि लियाम लिविंगस्टोन इस वक्त आईपीएल 2025 के लिए भारत में हैं। वो इस बार आरसीबी के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। इस वक्त लिविंगस्टोन तैयारियों में जुटे हुए हैं।