RCB Batter Tim David smashed 68 runs in BBL : आईपीएल 2025 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाज फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। हाल ही में रजत पाटीदार ने डोमेस्टिक क्रिकेट में कई धुआंधार पारियां खेली थीं, तो वहीं अब टिम डेविड बिग बैश लीग में धमाल मचा रहे हैं। उन्होंने शुक्रवार को सिडनी थंडर के खिलाफ खेले गए मैच में जबरदस्त पारी खेल टीम को जीत दिलाई। पहले बल्लेबाजी करते हुए सिडनी थंडर ने निर्धारित 20 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए। इसके जवाब में होबार्ट हरिकेंस ने टारगेट को 16.5 ओवर में ही 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी सिडनी थंडर की शुरुआत अच्छी नहीं रही। हाल ही में भारत के खिलाफ डेब्यू टेस्ट मैच में धमाल मचाने वाले सैम कोंस्टास सिर्फ 4 रन बनाकर ही आउट हो गए। हालांकि दूसरे सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने जरूर जबरदस्त पारी खेली। उन्होंने 66 गेंद पर 7 चौके की मदद से शानदार 88 रन बनाए। निचले क्रम में सैम बिलिंग्स ने भी ताबड़तोड़ 15 गेंद पर 28 रन बनाए और इसी वजह से टीम किसी तरह से 164 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही।
टिम डेविड ने 38 गेंद पर नाबाद 68 रन बनाए
टार्गेट का पीछा करने उतरी होबार्ट हरिकेंस ने मात्र 32 रन तक ही 2 विकेट गंवा दिए थे। टीम के सलामी बल्लेबाज 13-13 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके थे। मिडिल ऑर्डर में निखिल चौधरी भी 29 रन ही बना सके। जब ऐसा लगा कि मैच फंस सकता है, तभी टिम डेविड ने धुआंधार पारी खेल अकेले दम पर टीम को जीत दिला दी। उन्होंने 38 गेंद पर 4 चौके और 6 छक्के की मदद से 68 रनों की नाबाद पारी खेली। सिडनी की तरफ से मोहम्मद हसनैन काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने अपने 3 ओवर में ही 49 रन दे दिए।
आपको बता दें कि टिम डेविड आईपीएल 2025 के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे। इससे पहले वो मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे लेकिन फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया था। इसके बाद ऑक्शन में डेविड को आरसीबी ने खरीद लिया।