Bhuvneshwar Kumar Brilliant Bowling In SMAT : भारत की घरेलू टी20 लीग सैय्यद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के मुकाबले इन दिनों खेले जा रहे हैं। टीम इंडिया के लिए खेल चुके और आईपीएल में खेलने वाले कई सारे प्लेयर भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं। कई सारे खिलाड़ियों का परफॉर्मेंस टूर्नामेंट में अच्छा रहा है। आईपीएल 2025 में आरसीबी का हिस्सा दिग्गज तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने उत्तर प्रदेश के लिए शानदार गेंदबाजी करके टीम को जीत दिलाई। वहीं आरसीबी के ही बल्लेबाज रजत पाटीदार ने मध्य प्रदेश की तरफ से खेलते हुए जबरदस्त बल्लेबाजी की।
भुवनेश्वर कुमार ने शानदार गेंदबाजी कर टीम को दिलाई जीत
उत्तर प्रदेश और हरियाणा के बीच सैय्यद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी का मुकाबला खेला गया। इस दौरान हरियाणा की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में 9 विकेट खोकर 133 रन ही बना सकी। उत्तर प्रदेश के लिए भुवनेश्वर कुमार ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 28 रन देकर 3 विकेट लिए। जवाब में यूपी ने इस टार्गेट को 17.5 ओवर में ही 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। रिंकू सिंह ने 23 गेंद पर 30 रन बनाए। भुवनेश्वर कुमार की गेंदबाजी से जरुर आरसीबी फ्रेंचाइजी इस वक्त काफी खुश होगी।
रजत पाटीदार ने मध्य प्रदेश के लिए खेली तूफानी पारी
आरसीबी के ही एक और खिलाड़ी रजत पाटीदार ने मध्य प्रदेश की कप्तानी करते हुए बंगाल के खिलाफ शानदार पारी खेली। उन्होंने बंगाल के खिलाफ मुकाबले में मात्र 40 गेंद पर 6 चौके और 4 छक्के की मदद से 68 रन बनाए। इसी वजह से मध्य प्रदेश ने 190 रनों के टार्गेट को आसानी से हासिल कर लिया। बंगाल के लिए दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस मैच में काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने अपने चार ओवरों में 38 रन दे दिए और एक भी विकेट नहीं ले पाए।
आपको बता दें कि सैय्यद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में अभी तक आरसीबी के खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा रहा है। क्रुणाल पांड्या जो इस सीजन की नीलामी में आरसीबी का हिस्सा बने हैं। उन्होंने बड़ौदा की तरफ से खेलते हुए काफी शानदार खेल दिखाया है। इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार और रजत पाटीदार भी अपनी अपनी टीमों के लिए शानदार खेल दिखा रहे हैं।