विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2024) के दूसरे सीजन के फाइनल मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स (DCW vs RCBW) को 8 विकेट से हराकर ख़िताब अपने नाम कर लिया है। आईपीएल और डब्लूपीएल के इतिहास में आरसीबी का यह पहला टाइटल है, जो स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) की कप्तानी में आया है। वहीं, मेग लैनिंग की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स को लगातार दूसरे सीजन में फाइनल में शिकस्त का सामना करना पड़ा है।
मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, जो शुरुआत में सही साबित हुआ। मेग लैनिंग और शेफाली वर्मा ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई, दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी हुई। शेफाली ने 27 गेंदों में 44 रनों की तेजतर्रार पारी खेली। हालाँकि, इसके बाद डीसी की कोई भी खिलाड़ी टिककर नहीं खेली और पूरी टीम 18.3 ओवरों में 113 रनों पर ढेर हो गई।
जवाबी पारी में आरसीबी ने इस टारगेट को 3 गेंदें शेष रहते 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। आरसीबी की जीत पर ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएं आई हैं।
आइये RCB के WPL 2024 का फाइनल जीतने पर प्रतिक्रियाएँ देखें:
(बधाई हो आरसीबी की महिला टीम।)
(आख़िरकार RCB ने अपनी पहली ट्रॉफी जीत ली। आरसीबी को बधाई।)
(WPL जीतने के लिए RCB को बधाई, आप इसके हकदार हैं।)
(आरसीबी महिला टीम को बधाई।)
(आखिरकार आरसीबी ने ट्रॉफी जीत ली।)
(आख़िरकार आरसीबी ने पहली ट्रॉफी जीत ली।)
(ऑरेंज कैप और पर्पल कैप के साथ WPL ट्रॉफी। यह कुछ प्रभुत्व है। आरसीबी फैंस को बधाई।)
(बधाई आरसीबी। हमारी फ्रेंचाइजी के लिए पहली ट्रॉफी, यादगार दिन।)
(पहली ट्रॉफी जीतने के लिए आरसीबी को बधाई। हर आरसीबी फैन के लिए सबसे अच्छा पल।)
(WPL2024 में जोरदार जीत के लिए आरसीबी को बधाई। क्रिकेट के मैदान पर अपनी प्रतिभा और दृढ़ संकल्प को प्रदर्शित करने वाली यह यात्रा कितनी रोमांचक रही है। महिला क्रिकेट को लोकप्रियता मिलते देखकर खुशी हो रही है।)
(आख़िरकार आरसीबी ने ट्रॉफी जीत ली। आरसीबी फ्रेंचाइजी से ज्यादा उनके फैंस इस ट्रॉफी के हकदार हैं।)