WPL में टीम खरीदने के बाद आरसीबी ने बदला अपना लोगो, सोशल मीडिया पर साझा की तस्वीर

आरसीबी ने नए लोगो की तस्वीर साझा की
आरसीबी ने नए लोगो की तस्वीर साझा की

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आज महिला प्रीमियर लीग में भाग लेने वाली सभी पांच टीमों के मालिकों का ऐलान कर दिया है। इन 5 में से एक टीम बैंगलोर की भी है। आईपीएल की नामी फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Banglore) ने इस टीम को खरीदने के बाद सोशल मीडिया पर अपने लोगो को भी बदल लिया है।

दरअसल, बीसीसीआई ने इस लीग के लिए 5 टीमों को बेच दिया है। बोर्ड के सचिव जय शाह ने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा भी की और बताया कि बोर्ड को इन पांच टीमों को बेचने से 4669.99 करोड़ रुपये मिले हैं। इसके साथ ही जय शाह ने यह भी बताया कि महिलाओं की इस लीग को विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के नाम से जाना जाएगा।

बैंगलोर स्थित फ्रेंचाइजी को खरीदने के लिए रॉयल चैलेंजर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ने 901 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। अब फ्रेंचाइजी ने इसे लेकर अपना लोगो भी बदल लिया है। उन्होंने ट्विटर पर अपने नए लोगो की तस्वीर साझा की। इस लोगो में उन्होंने RCB के 'C' में महिलाओं का प्रतीक दर्शाया। उन्होंने इसे अपनी प्रोफाइल तस्वीर भी बनाई। इस तस्वीर को साझा करते हुए उन्होंने लिखा,

बाधाओं को तोड़ना, इतिहास बनाना और साहसिक खेलना! रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला प्रीमियर लीग टीम की बेंगलुरु टीम का गौरवशाली मालिक है।

गौरतलब है कि महिला प्रीमियर लीग में आरसीबी के अलावा मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की भी टीम होगी। रिलायंस इंडस्ट्रीज की इंडियाविन स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ने मुंबई स्थित फ्रेंचाइजी के लिए एक सफल बोली लगाई। इस बीच, जेएसडब्ल्यू जीएमआर प्राइवेट लिमिटेड (दिल्ली कैपिटल्स के मालिक) ने दिल्ली स्थित फ्रेंचाइजी के लिए बोली लगाई।

अडानी समूह ने अहमदाबाद स्थित फ्रेंचाइजी के स्वामित्व का दावा करने के लिए 1289 करोड़ रुपये खर्च कर सबसे ऊंची बोली लगाई। इस तरह से विमेंस प्रीमियर लीग में अहमदाबद, मुंबई, बेंगलुरू, दिल्ली और लखनऊ की टीमें होंगी।

Quick Links