IPL 2020: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कोच ने भारत से बाहर आईपीएल का दिया सुझाव 

आरसीबी
आरसीबी

आईपीएल 2020 को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए बीसीसीआई ने ये फैसला लिया है। अगर भारत में जल्द ही कोरोना पर काबू नहीं पाया गया तो इस सीजन आईपीएल का आयोजन काफी मुश्किल हो जाएगा। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मुख्य कोच साइमन कैटिच ने आईपीएल का आयोजन भारत से बाहर किसी और देश में भी कराए जाने का सुझाव दिया है।

साइमन कैटिच ने एसईएन रेडियो से बातचीत में कहा कि इस साल आईपीएल का आयोजन जरुर होगा, भले ही इसका आयोजन भारत से बाहर ही क्यों ना हो। कैटिच ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया या कहीं और भी इसका आयोजन कराया जा सकता है। इस पर चर्चा करने के लिए ये एक काफी दिलचस्प विषय है। कैटिच ने कहा कि अगर आईपीएल का आयोजन किसी और देश में होता है तो आरसीबी खासकर काफी खुश होगी, क्योंकि हमारे कई खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका से हैं। ऑस्ट्रेलिया की परिस्थितियों में खेलना वो काफी पसंद करेंगे।

ये भी पढ़ें: श्रीलंका ने आईपीएल की मेजबानी करने का ऑफर दिया

कैटिच ने कहा कि ऐसा पहले भी हो चुका है। 2009 में जब भारत में लोकसभा के चुनाव थे, तब इसका आयोजन दक्षिण अफ्रीका में किया गया था। वहीं 2014 में भी किन्हीं कारणों से आईपीएल के कुछ मैचों का आयोजन यूएई में आयोजित कराया गया था। कैटिच ने आगे कहा कि आईपीएल सबसे बड़ा टी20 टूर्नामेंट है और लोग इसे काफी पसंद करते हैं। लेकिन मुझे लगता है कि उन्हें सच्चाई जानकर अभी इंतजार करना होगा। आईपीएल से इकॉनामी पर काफी असर पड़ता है, ना केवल भारतीय इकॉनमी बल्कि फ्रेंचाइजी और बीसीसीआई को भी काफी फायदा होता है।

आपको बता दें कि आईपीएल के इस सीजन का आयोजन 29 मार्च से होने वाला था लेकिन कोरोना वायरस के कारण इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता