Perth Scorchers vs Sydney Thunder: ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के साथ-साथ बिग बैश लीग 2024-25 का भी आयोजन हो रहा है। इस लीग के मौजूदा सीजन में कई धमाकेदार मैच देखें को मिले हैं और कुछ ऐसा ही 22वां मुकाबले में भी देखने को मिला, जिसमें पर्थ स्कॉर्चर्स की टक्कर सिडनी थंडर से हुई। इस रोमांचक मैच में सिडनी थंडर को आखिरी गेंद पर जीत हासिल हुई और उसने 4 विकेट शेष रहते मुकाबले को अपने नाम कर लिया। पहले खेलते हुए पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम ने 20 ओवर में 177/4 का स्कोर बनाया, जवाब में सिडनी थंडर ने पूरे ओवर खेलकर 179/6 का स्कोर बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। सिडनी की जीत के हीरो प्लेयर ऑफ द मैच शेरफेन रदरफोर्ड रहे, जिन्होंने तूफानी पारी खेली।
फिन एलन ने खेली तूफानी पारी
टॉस हारकर सिडनी थंडर ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया लेकिन पर्थ स्कॉर्चर्स की शुरुआत अच्छी रही। मैथ्यू हर्स्ट के साथ मिलकर फिन एलन ने तेज शुरुआत दिलाने के काम किया और 61 रन जोड़े। हर्स्ट ने 23 गेंदों में 23 रन की पारी खेली। आरोन हार्डी खास कमाल नहीं दिखा पाए और उन्होंने 17 गेंदों में 10 रन बनाए। एलन ने धमाकेदार अर्धशतक ठोका और आउट होने से पहले 31 गेंदों में 68 रन जड़े। उनकी इस पारी में 6 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। इसके बाद, बल्लेबाजी के लिए कप्तान एश्टन टर्नर अपना खाता भी नहीं खोल पाए। कूपर कोनोली और और निक हॉब्सन ने आखिरी के ओवरों में मोर्चा संभाला और अपनी टीम के स्कोर को 170 के पार ले गए। कोनोली ने 31 गेंदों में नाबाद 43 रन बनाए। वहीं हॉब्सन ने 17 गेंदों में 21 रन की नाबाद पारी खेली। सिडनी थंडर के लिए क्रिस ग्रीन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके।
सिडनी थंडर ने दर्ज की रोमांचक जीत
लक्ष्य का पीछा करते हुए सिडनी थंडर की शुरुआत खराब रही लेकिन फिर कप्तान डेविड वॉर्नर और मैथ्यू गिलकस ने दूसरे विकेट के लिए 89 रन जोड़े। गिलकस ने 36 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 43 रन बनाए। वहीं वॉर्नर के बल्ले से 33 गेंदों में 49 रन की पारी आई, जिसमें पांच चौके और एक छक्का शामिल रहा। यहां से रनों की रफ्तार धीमी पड़ी और कुछ विकट भी गिरे। इसके बाद, आखिरी के ओवरों में शेरफेन रदरफोर्ड ने मोर्चा संभाला और अपनी टीम को जोरदार जीत दिलाने का काम किया। आखिरी ओवर में सिडनी थंडर को 15 रन की दरकार थी और मामला अंतिम गेंद पर पहुंच गया, जिस पर चौका लगाकर रदरफोर्ड ने सिडनी थंडर को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। उन्होंने 19 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की बदौलत नाबाद 39 रन बनाए।