RCB के पूर्व बल्लेबाज की तूफानी पारी, भुवनेश्वर कुमार की टीम को मिली करारी शिकस्त

Neeraj
Photo Credit: X@t20uttarpradesh
Photo Credit: X@t20uttarpradesh

UP T20 Leauge 2024: उत्तर प्रदेश टी20 लीग 2024 के 22वें दिन दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में काशी रुद्रास का सामना कानपूर सुपरस्टार्स से हुआ। इस मुकाबले को कानपूर ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत 31 रन से जीता। वहीं, दूसरे मैच में गोरखपुर लायंस की भिड़ंत लखनऊ फालकन्स से हुई। इस मुकाबले में भुवनेश्वर कुमार की टीम को 6 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा।

काशी रुद्रास और कानपूर सुपरस्टार्स मैच का लेखा-जोखा

इस मुकाबले में समीर रिजवी की अगुवाई वाली टीम ने पहले बल्लेबाजी की। हालांकि, उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही क्योंकि 9 के स्कोर पर टीम को पहला झटका लग गया था। अंकुर मलिक सिर्फ 3 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद इंजमान हुसैन और आदर्श सिंह ने पारी को संभाला। आदर्श ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और 55 गेंदों में 85 रन बनाए, जिसमें चार चौके और छह छक्के शामिल रहे। वहीं, हुसैन ने 23 रन का योगदान दिया। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा टीम का अन्य कोई बल्लेबाज टिक कर बल्लेबाजी नहीं कर सका। ओशो मोहन ने 21 रन बनाए। वहीं, कप्तान रिजवी एक रन बनाकर चलते बने। अभिषेक पांडे (1), शौर्य सिंह (13), विनीत पंवार (2), ऋषभ राजपूत (0), आकिब खान (7) सभी का बल्ला शांत रहा। कानपूर ने पूरे ओवर खेलने के बाद सभी विकेट खोकर 161 रन बनाए थे। काशी की ओर से शिवा सिंह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके थे।

जवाबी पारी में काशी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। 31 के स्कोर तक उसके दो प्रमुख बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। शिवम बंसल और प्रिंस यादव ने किसी तरह टीम के स्कोर को 50 के पार पहुंचाया। 13 ओवर के दौरान जब काशी का स्कोर 4 विकेट खोकर 64 रन था, तो उसी दौरान बारिश ने दस्तक और फिर दोबारा मैच शुरू नहीं हो पाया। डकवर्थ लुईस नियम के तहत कानपूर की टीम आगे चल रही थी। इसी वजह से उसे 31 रन से विजेता घोषित कर दिया गया।

लखनऊ फालकन्स और गोरखपुर लायंस मैच का लेखा-जोखा

इस मुकाबले में प्रियम गर्ग की अगुवाई वाली लखनऊ फालकन्स की ओर से खराब बल्लेबाजी देखने को मिली थी। टीम के सिर्फ चार ही बल्लेबाज सिर्फ दहाई का आंकड़ा पार करने में सफल हो पाए थे। सबसे ज्यादा रन प्रियम ने बनाए। उन्होंने 26 गेंदों का सामना करते हुए 32 रन बनाए थे, जिसकी बदौलत लखनऊ ने पूरे ओवर (18) खेलने के बाद 9 विकेट के नुकसान पर 115 रन बनाए थे। गोरखपुर की ओर से अब्दुल रहमान ने उम्दा गेंदबाजी की ओर 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 18 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे।

जवाबी पारी में गोरखपुर की टीम ने इस टारगेट को 17वें ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया था। कप्तान आकाशदीप नाथ (52*) और हर्षदीप सिंह (33*) ने लखनऊ के गेंदबाजों की जमकर खबर ली थी। दोनों अपनी टीम को जीत दिलाकर नाबाद लौटे।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now