Noida Super Kings vs Lucknow Falcons: उत्तर प्रदेश टी20 लीग 2024 के 21वें मैच में लखनऊ फालकन्स ने नोएडा सुपर किंग्स को 4 विकेट से हराकर अपनी चौथी जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए नोएडा सुपर किंग्स की टीम ने 20 ओवर में 138/8 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में लखनऊ फालकन्स की टीम ने 19.5 ओवर में 140/6 का स्कोर बनाकर रोमांचक तरीके से मुकाबले को अपने नाम किया। लखनऊ फालकन्स के समीर चौधरी (26 गेंद पर 35* रन) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। लखनऊ की टीम ने सात मैचों में 8 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर जगह बना रखी है, जबकि नोएडा सुपर किंग्स सात मैचों में पांच हार के साथ 4 अंक लेकर सबसे नीचे छठे स्थान पर है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नोएडा सुपर किंग्स की शुरुआत खराब रही और ओपनर राहुल राजपाल सिर्फ 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हर्षित सेठी भी 17 गेंद पर 13 रन की पारी खेलकर चलते बने। काव्य टियोटिया ने 33 गेंद पर दो चौके और एक छक्के की मदद से 31 रन की पारी खेली। आदित्य शर्मा के बल्ले से 1 रन आया। कप्तान नितीश राणा ने आक्रामक रूख अपनाकर बल्लेबाजी का प्रयास किया लेकिन ज्यादा देर नहीं टिक पाए। उन्होंने 9 गेंद पर 20 रन बनाए, जिसमें एक चौका और दो छक्के शामिल रहे। मिर्जा आलम ने 12 गेंद पर 12 और प्रशांत वीर ने 19 गेंद पर 22 रन का योगदान दिया, जबकि पियूष चावला 15 रन बनाकर नाबाद रहे। लखनऊ फालकन्स की तरफ से अभिननं सिंह, पर्व सिंह और विप्रज निगम को दो-दो विकेट मिले। वहीं, भुवनेश्वर कुमार के खाते में एक विकेट आया।
लखनऊ फालकन्स को मिली आखिरी ओवर में जीत
लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ फालकन्स की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। ओपनर समर्थ सिंह 1 रन बनाकर चलते बने, जबकि आराध्य यादव के बल्ले से 4 रन आए। हर्ष त्यागी भी 16 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान प्रियम गर्ग ने पारी को संभालने का प्रयास किया और 28 गेंद पर 34 रन की पारी खेली। अक्षु बाजवा ने भी 18 रन बनाए। आखिरी में समीर चौधरी और पर्व सिंह ने अपनी टीम को एक गेंद शेष रहते जीत दिला दी। समीर ने नाबाद 35 और पर्व ने नाबाद 14 रन बनाए।